मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Vidisha Crime News: जमीन के लेनदेन में हुआ खूनी संघर्ष, जांच में जुटी पुलिस

Vidisha Crime News: विदिशा। जिले में जमीन खरीदी के मामले में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। यहां एक युवक को लहूलुहान कर दिया।
05:51 PM Dec 16, 2024 IST | MP First

Vidisha Crime News: विदिशा। जिले में जमीन खरीदी के मामले में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। रंगियापुरा निवासी खेमचंद अहिरवार को रूपए के लेनदेन के मामले में कुछ लोगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। लेनदेन का यह पूरा मामला विदिशा के कोतवाली थाने का है। विदिशा नगर के रीठा फाटक निवासी नवीन सक्सेना ने बताया कि खेमचंद अहिरवार जो घायल हुआ है, वह मेरा दोस्त है।

रूपए के लेनदेन में खूनी संघर्ष

नवीन ने बताया कि युवक सोनू लोधी और धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने मेरी मौसी के लड़के को पैसे दिए थे। यह रूपए उन्होंने धोखे से जमीन की रजिस्ट्री के बदले दिए, जो कि शराब पिलाकर आज से लगभग 8 महीने पहले की थी। सोनू और धर्मेंद्र को जमीन का रूपया लौटा दिया और जो ब्याज का पैसा बन रहा है, उन्हें देने को तैयार भी हैं। लेकिन वह दोनों हमारी जमीन देने तैयार नहीं हैं। पांच बीघा जमीन है इसके उन्होंने हमें तीन लाख रूपए दिए थे। हम उसके ब्याज सहित पैसे देने तैयार थे लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

नए साल की जनवरी में जमीन की लिखा-पड़ी हो जाएगी लेकिन उन दोनों के मन में लालच आ रहा है। उन दोनों ने हमें बात करने के लिए बुलाया और जब हम वहां पहुंचे तो दोनों हमसे बदतमीजी करने लगे। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि जो करना हो सो कर लो। हमने जब इसका जवाब दिया तो उसने पुलिस वाले को फोन लगा दिया। पुलिस वाले जैसे ही आए तो पुलिस के सामने ही चाकू मारकर दोनों भाग गए।

पुलिस कर रही मामले की जांच

जिला अस्पताल के डॉक्टर गौरव रघुवंशी ने बताया कि खेमचंद अहिरवार (उम्र 40) नामक एक व्यक्ति को अस्पताल लेकर आए हैं। उन्होंने बताया है कि हमला हुआ है, फिलहाल मरीज की स्थिति ठीक है। आगे की जांच के लिए वार्ड में भेजा गया है। घायल को पेट में घाव है। इस पूरी घटना को लेकर CSP अतुल सिंह ने बताया कि यह घटना पुलिस के समक्ष नहीं हुई। गुलाब वाटिका के पास सोनू लोधी का ऑफिस है। सोनू लोधी ने सुमेर गांव के आसपास कोई जमीन खरीदी है। उस पर से कोई विवाद था तो यह चारों लोग ऑफिस में बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान इनके बीच गाली-गलौज होने लगा और फिर दोनों तरफ से चाकू बाजी की घटना हुई। इसमें पुलिस द्वारा दोनों तरफ से प्रकरण दर्ज कर लिया गया और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Appointment Board President: बीजेपी ने निर्वाचित किए नए मंडल अध्यक्ष, MP First पर देखें लिस्ट

Bhind BJP: भिंड भाजपा के 17 मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट

Tags :
Crime NewsDispute over landMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsstabbing incidentTrending Newsvidisha crime newsVidisha newsViral Postyouth stabbedएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article