Vidisha Fire News: गैस सिलेंडर फटने से बस स्टैंड पर खड़े ट्रक में लगी आग, बड़ा हादसा टला
Vidisha Fire News: विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में बस स्टैंड पर खाना बनाने के सिलेंडर फटने से ट्रक में आग लग गई। हादसे के समय मौके पर मौजूद लोगों ने हालात संभाल लिए और दुर्घटना में ट्रक को छोड़कर किसी तरह के जान-माल की हानि नहीं होने की खबर है। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर गैस सिलेंडर से खाना बना रहा था। उसी समय गैस सिलेंडर लीकेज होने से सिलेंडर ने आग पकड़ ली।
ट्रक जलकर हुआ राख, ड्राइवर ने खुद की जान बचाई
आग की लपट इतनी अधिक तेज थी कि ड्राइवर को ट्रक छोड़कर भागना पड़ा और ट्रक ने आग पकड़ ली। कुछ ही समय में पूरा का पूरा जल कर राख हो गया। घटनास्थल पर मौजूद आसपास के लोगों ने वहां जलते हुए ट्रक से अपने-अपने वाहनों को दूर किया। साथ ही स्थानीय फायर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ ही समय में गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि जब तक मदद मौके पर पहुंची तब तक ट्रक अस्सी फीसदी से अधिक जल चुका था।
गैस सिलेंडर लीक होने से लगी थी आग
ट्रक के हेल्पर दयाराम ने घटना (Vidisha Fire News) के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गैस की टंकी में आग लग गई थी। आग लगते ही ट्रक ने आग पकड़ ली और कुछ ही समय में ट्रक जलकर खाक हो गया। इस संबंध में स्थानीय कोतवाली टीआई ने कहा कि अभी जो आसपास के लोगों ने बताया है उसके अनुसार गैस सिलेंडर लीक होने से आग लगी है, बाकी अभी इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
ट्रक के पास मौजूद वाहनों को दूर कर टाला बड़ा हादसा
घटनास्थल के निकट ही काम करने वाले पप्पू कमानी ने बताया कि मैं किसी गाड़ी में काम कर रहा था और ट्रक ड्राइवर खाना बना रहा था। अचानक गैस टैंक की नली फट गई और जैसे ही गैस की टंकी ने आग पकड़ी, ड्राइवर कूद कर भागा और कुछ ही समय में पूरा ट्रक जलने लगा। उसी समय हम लोगों ने भी तुरंत ही ट्रक के आसपास खड़े अपने वाहनों को दूर कर लिया और बड़ा हादसा (Vidisha Fire News) होने से बच गया।
यह भी पढ़ें:
MP Transport Department: परिवहन विभाग में एक और बड़ा घोटाला, जिन्हें हटाना था उनसे 10 साल कराया काम