मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Vidisha Land Dispute: खूनी संघर्ष में बदला जमीनी विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे

Vidisha Land Dispute: विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा स्थित नटेरन थाना क्षेत्र में युद्ध जैसा नजारा देखने को मिला। यहां दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। लोग लाठी-डंडे लेकर मैदान में उतर आए। दोनों पक्षों...
08:52 PM Jul 03, 2024 IST | Yashodan Sharma

Vidisha Land Dispute: विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा स्थित नटेरन थाना क्षेत्र में युद्ध जैसा नजारा देखने को मिला। यहां दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। लोग लाठी-डंडे लेकर मैदान में उतर आए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे और लात घूंसे चले। इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं। सभी का विदिशा के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

वहीं दूसरी ओर मारपीट (Vidisha Land Dispute) का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे महिला और पुरुष एक-दूसरे पर दनादन लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं। पूरा नजारा रणभूमि की तरह दिख रहा है। फिलहाल, दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

क्या है पूरा माजरा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने मंगलवार को बताया कि दो दिन पहले नटेरन थाना क्षेत्र में जमीन विवाद (Vidisha Land Dispute) को लेकर दो पक्षों में जमकर लट्ठबाजी हुई थी। एक पक्ष जमीन पर पट्टा होने के बाद कब्जे करने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है।

पुलिस का क्या है रुख

इस पूरे विवाद पर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के लोगों के बयानों के आधार पर एक्शन लिया गया है। दोनों पक्षों पर मारपीट करने सहित बलवा करने की धाराओं में केस दर्ज हुआ है। वहीं, एक पक्ष के कुछ लोगों की हालत गंभीर है। मेडिकल के आधार पर धाराओं में इजाफा किया जा सकता है। साथ ही घटना को लेकर जांच जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: Gwalior News: वन विभाग की जमीन पर थाना प्रभारी की पत्नी ने बनाया रेस्टोरेंट, बैकफुट पर आई पुलिस

यह भी पढ़ें: Narmadapuram : नर्मदापुरम में जन्म प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा ? आधार केंद्र पर पकड़ में आया

Tags :
Madhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP newsVidisha CrimeVidisha fight on land disputeVidisha Land DisputeVidisha news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article