Vidisha Local News: सूने घर के बाहर एक दे रहा था पहरा और दूसरे ने अंदर जाकर तोड़े ताले, पढ़ें पूरी न्यूज

Vidisha Local News: विदिशा। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरनपुरा में दिनदहाड़े चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
vidisha local news  सूने घर के बाहर एक दे रहा था पहरा और दूसरे ने अंदर जाकर तोड़े ताले  पढ़ें पूरी न्यूज

Vidisha Local News: विदिशा। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरनपुरा में दिनदहाड़े चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां रहने वाले सुरेश के मकान में उस वक्त चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जब वह अपने परिवार के साथ एक परिचित के मकान के उद्घाटन कार्यक्रम में गए हुए थे। लेकिन, इस बार चोरों की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। सतर्क पड़ोसियों ने एक चोर को मकान के बाहर पहरा देते हुए और दूसरे को अंदर चोरी करते हुए देख लिया। तुरंत एकजुट होकर लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर उनका जुलूस भी निकाला।

चोरों की कर दी पिटाई

लोगों ने कहा कि एक चोर बाहर खड़ा था और दूसरा अंदर चोरी कर रहा था। सभी ने मिलकर दोनों को पकड़ लिया और उनका जुलूस निकाला। लोगों ने चोरों की पिटाई भी कर दी। फिर पुलिस को बुलाकर उन्हें जेल की हवा खिला दी। पड़ोसी सचिन कुमार लोधी ने बताया कि यह घटना हमारे पड़ोस के क्रिश्चियन अंकल के घर में हुई। आसपास के लोगों ने तुरंत चोरों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। चोरी का सामान भी वापस मिल गया है।

कार्यक्रम में घर से बाहर गए थे लोग

सुरेश (मकान मालिक) ने कहा कि वे अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में गए थे। वापस आया तो ताले टूटे हुए पाए। पड़ोसियों ने मौके पर ही दोनों चोरों को पकड़ लिया और बड़ी घटना होने से बचा लिया। सिविल लाइन थाना प्रभारी शाहबाज खान बताते हैं कि पुरुनपुरा इलाके का यह मामला है। लोगो की सतर्कता से चोरों को पकड़कर जेल भेजा गया। पुलिस ने चोरों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, एक चोर विदिशा के जतरापुरा इलाके का है जबकि दूसरा गंजबासौदा क्षेत्र का है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और चोरों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें:

MP Foundation Day: मध्य प्रदेश 69वां स्थापना दिवस, 34 महीने के संघर्ष के बाद बना 'हिंदुस्तान का दिल'

MP Government Job Vacancy:दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में 4300 पदों पर बम्पर भर्ती

Tags :

.