Vidisha News: जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान हुई मौत
Vidisha News: विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला जेल में बंद एक कैदी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक आरोपी मुमताज खान, मर्डर केस में 10 वर्षों से जेल में बंद था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मुमताज के बेटे नसरुद्दीन खान का कहना है कि वह पवई गांव का रहने वाला है। उसके पिताजी मर्डर केस में 10 साल से बंद थे। अचानक स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। (Vidisha News)
डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
मृतक कैदी के बेटे ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। वहीं, इस मामले में जिले के सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि मुमताज खान पिछले 10 सालों से विदिशा जेल में बंद था। उसे किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी थी और इलाज भी चल रहा था। आज इलाज के चलते मुमताज खान की मौत हो गई। बता दें कि स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (Vidisha News)
अंडर ब्रिज की मांग
वहीं, दूसरी खबर विदिशा से ओवरब्रिज को लेकर है। विदिशा के खरीफाटक पर यातायात का दबाव पड़ने से एक ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया था। हालांकि, कुछ लोगों को इस ओवरब्रिज को पार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और समय भी अधिक लगता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए एक अंडर ब्रिंज की मांग उठने लगी और करीब 50 फीसदी काम भी हो गया। रेलवे के मुताबिक उसके द्वारा काम कर दिया गया है।
अब आगे का काम सरकार की एजेंसियों को करना होता है लेकिन ठेकेदार ही भाग निकला। काम पूरा नहीं होने की वजह से लोग हादसों की चपेट में आ रहे हैं। लोगों के द्वारा अंडरब्रिज को पूरा करने की मांग की गई है। मौजूदा हालात यह है कि अंडरब्रिज में पानी भरा हुआ है। लोगों ने एप्रोच रोड को कूड़ा घर बना दिया गया है। फिलहाल, देखना होगा कि आगे किस तरह से काम होता है। (Vidisha News)