मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Vidisha News: अगर नहीं जा पा रहे हैं महाकुंभ तो घर बैठें होंगे स्नान, फिल्टर प्लांट में मिलाया गंगाजल

Vidisha News: विदिशा। गंजबासौदा नगर पालिका ने प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए गंगाजल को शहर के फिल्टर प्लांट में प्रवाहित कर दिया। इससे घर-घर तक गंगाजल पहुंचेगा।
09:34 PM Jan 30, 2025 IST | Pushpendra

Vidisha News: विदिशा। गंजबासौदा नगर पालिका ने प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए गंगाजल को शहर के फिल्टर प्लांट में प्रवाहित कर दिया। इससे घर-घर तक गंगाजल पहुंचेगा। नगर पालिका अध्यक्ष शशि यादव की पहल से बुजुर्ग और अन्य श्रद्धालु अपने घरों में ही गंगास्नान कर पुण्य प्राप्त कर सकेंगे।

प्रयागराज महाकुंभ से लाए थे गंगाजल

प्रयागराज महाकुंभ में गंगा के स्नान करने जो लोग नहीं जा पा रहे हैं। वह अब घर बैठे गंगाजल से स्नान का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। गंजबासौदा नगर पालिका की अध्यक्ष शशि यादव ने शहरवासियों को गंगाजल से स्नान कराने के उद्देश्य से शहर के फिल्टर प्लांट में ही गंगाजल मिला दिया। प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने बताया कि वे अपने परिवार और नगर पालिका के कुछ कर्मचारियों के साथ महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। वहां करोड़ों लोगों की भीड़ देखी। हम स्नान करके निकले ही थे कि पता चला कि वहां से भगदड़ की खबर आ गई। इसमें एमपी के चार लोग समेत 30 लोगों ने जानें गंवाई।

फिल्टर प्लांट में मिलाया गंगाजल

शशि यादव ने कहा कि हर इंसान प्रयागराज नहीं पहुंच पा रहा। इसलिए उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। शहर के फिल्टर प्लांट में हमने जो गंगाजल मिलाया, उसी से सभी को गंगा स्नान का लाभ मिलेगा। जो लोग महाकुंभ गए थे उनका फूल मालाओं से सम्मान भी किया गया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज यादव, राजेंद्र व्यास, सुरेंद्र सिंह दांगी, पार्षद संजय भावसार, मनीष विश्वकर्मा, सरदार अहिरवार, पूर्व पार्षद योगेंद्र समैया, मनीष विश्वकर्मा, नारायण सोनी, मूलचंद अहिरवार के अलावा बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

(विदिशा से राहुल की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: बहन से बात करने की सजा! सरप्राइज प्लान के बहाने नाबालिग को चप्पल और बेल्ट से पीटा

Guna Crime News: दो ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर भरी गईं 131 भैंसें पकड़ाई, 12 की दम घुटने से मौत, चार आरोपी गिरफ्तार

Tags :
Betwa RiverFilter plantGanga water mixed in filter plantGanjbasoda newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMunicipal Council PresidentMunicipalityPrayagraj Maha KumbhPujanReligious eventsShashi YadavTop NewsTrending NewsVidisha newsvidisha news in hindiViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article