मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Vidisha News: स्टूडेंट्स से अश्लील हरकतें करने वाले टीचर का हुआ ट्रांसफर, क्यों नहीं हुई कानूनी कार्रवाई?

Vidisha News: विदिशा। विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। अगर इस मंदिर में ही गलत चीजें हों तो फिर छात्रों को कैसी शिक्षा मिलेगी आप खुद ही सोच सकते हैं? मां-बाप अपने बच्चों को जब स्कूल भेजते हैं...
04:45 PM Jul 22, 2024 IST | MP First

Vidisha News: विदिशा। विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। अगर इस मंदिर में ही गलत चीजें हों तो फिर छात्रों को कैसी शिक्षा मिलेगी आप खुद ही सोच सकते हैं? मां-बाप अपने बच्चों को जब स्कूल भेजते हैं तो उन्हें यह भरोसा होता है कि बच्चों को टीचर का साथ है। पेरेंट्स बिना कोई चिंता के अपने घर और काम में व्यस्त रहते हैं, क्योंकि बच्चे सही हाथों में हैं।

स्टूडेंट्स का भविष्य बनाने वाले टीचर भी अब वासना के वशीभूत होकर इस शिक्षा रूपी मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। हम कह सकते हैं (Vidisha News) कि कलयुगी शिक्षक से ना सिर्फ बच्चों को सीख देना जरूरी है। बल्कि, पेरेंट्स को भी यह समझना होगा कि अब वह समय नहीं रहा जिस पर आप आंख बंद करके सभी पर भरोसा कर सकते हैं। बच्चों को गुड और बैड टच की जानकारी देना बहुत जरूरी है, जिससे वे किसी भी तरह की अनहोनी से बच सकें।

स्कूल प्रबंधन ने नहीं लिया कोई खास एक्शन

ऐसा ही एक मामला विदिशा के एक संस्कृत विद्यालय से सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि इस टीचर पर स्कूल प्रबंधन ने कोई सख्त कदम उठाने की बजाय उसका सिर्फ ट्रांसफर कर मामले को रफा-दफा कर दिया। यहां स्टूडेंट्स ने टीचर पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। टीचर की इस हरकत से स्कूल प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया। लिखित रूप से की गई शिकायत (Vidisha News) में प्राचार्य ने तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी को प्रतिवेदन भेज दिया। इसके बाद एक जांच दल स्कूल आया लेकिन पूछताछ किए बगैर ही शिक्षक का स्थानांतरण विदिशा की वजह ग्यारसपुर कर दिया। हालांकि, कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।

पुलिस को नहीं दी सूचना

इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को भी नहीं दी गई, जिस वजह से पुलिस मामले की जांच नहीं कर पा रही थी। तकरीबन 5 महीने बाद एक जांच दल फिर से स्कूल पहुंचा, जहां फरियादी और शिक्षक संतोष शर्मा से पूछताछ की। इस पूरे मामले को लेकर प्राचार्य प्रतिभा बरसैया का कहना है कि जांच दल अपने स्तर पर सवाल-जवाब करके गया है। इसके बारे में हमें ज्यादा (Vidisha News) जानकारी नहीं है। वहीं, कई अन्य सवालों को लेकर उन्होंने कहा कि मामला जिला शिक्षा अधिकारी और कार्यालय को बता दिया है। जांच और कार्रवाई वहीं से की जाएगी। फिलहाल, देखना होगा कि जांच में आगे क्या निकलकर सामने आता है।

यह भी पढ़ें: Sawan Somwar 2024: MP का ऐसा गांव जहां हर एक पत्थर में है शिव का वास, गली-गली में शिवलिंग का निर्माण

Tags :
BJPCM Mohan yadavcongressCrime Newseducation DepartmentMP Breaking NewsMP Latest NewsMP newsMP News in HindiSanskrit SchoolTrending NewsVidisha news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article