Vidisha Rain News: विदिशा में जोरदार बारिश से बढ़ा बेतवा नदी का जलस्तर, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Vidisha Rain News: विदिशा। प्रदेश में हो रही जमकर बारिश से लोगों का हाल बेहाल है। पिछले तीन दिनों के दौरान बेतवा नदी के ऊपरी क्षेत्र Bhopal, Raisen और विदिशा में लगातार बारिश की वजह से बेतवा नदी में बाढ़...
vidisha rain news  विदिशा में जोरदार बारिश से बढ़ा बेतवा नदी का जलस्तर  जनजीवन अस्त व्यस्त

Vidisha Rain News: विदिशा। प्रदेश में हो रही जमकर बारिश से लोगों का हाल बेहाल है। पिछले तीन दिनों के दौरान बेतवा नदी के ऊपरी क्षेत्र Bhopal, Raisen और विदिशा में लगातार बारिश की वजह से बेतवा नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बारिश से नदी के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

बेतवा नदी के रंगई घाट पर और बेतवा नदी के बासौदा मार्ग पर बने चरण तीर्थ पुल का पुराना सड़क पुल जलमग्न हो गया। छोटे पुल के ऊपर 5 फीट से ज्यादा पानी बह रहा है और यह बढ़ने की (Vidisha Rain News) आशंका जताई जा रही है। कल शाम 4 बजे के लगभग तक बेतवा नदी (Betwa River) का पुराना सड़क पुल सुरक्षित था लेकिन रात 10 बजे के लगभग जलस्तर में बढ़ोतरी हुई और पुल के ऊपर 2 फीट पानी बहने लगा। वहीं, देखते ही देखते जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ पानी 5 फीट ऊपर पहुंच गया।

SDRF की तैनाती:

जलस्तर बढ़ता देख बेतवा नदी को देखने के लिए शहर से बड़ी संख्या में (Vidisha Rain News) लोग बेतवा नदी पर पहुंचने लगे। वह पानी में न जाएं इसको लेकर होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम सुरक्षा के लिहाज से तैनात की गई। बता दें कि बारिश के मौसम में पहली बार बेतवा नदी का जलस्तर इतना ऊपर आया है।

चरणतीर्थ घाट, राम घाट सहित कई छोटे मंदिर भी (Vidisha Rain News) जलमग्न हो गए हैं। हालांकि, विदिशा-बासौदा, विदिशा-सिरोंज और कुरवाई मार्ग यथावत चालू है। स्थानीय रहवासियों, मंदिर के पुजारी और होमगार्ड के सैनिकों का कहना है कि जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी अभी भी जारी है।

लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त:

बता दें कि प्रदेश में इस बार झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से कई इलाकों में बाढ़ भी आई। गलियां-मोहल्ले में पानी कमर से ऊपर तक बह रहा है। लोगों के घरों में पानी भर जाने से काफी परेशानियों (Vidisha Rain News) का सामना करना पड़ा। इसके अलावा मूसलाधार बारिश से गाड़ियां भी बह गईं तो जानवरों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ा। कुछ लोग तो घरों की छतों पर बैठकर रेस्क्यू टीम का इंतजार कर रहे थे। फिलहाल, देखना होगा कि प्रशासन इस समस्या से कैसे निपटता है।

यह भी पढ़ें : ABVP Membership Controversy: एबीवीपी के सदस्यता अभियान को लेकर शुरू हुआ सियासी बवाल

यह भी पढ़ें : Mahila Congress Protest: केंद्र सरकार को तीन सूत्री मांगों को लेकर घेरेगी महिला कांग्रेस

Tags :

.