Vidisha Road Accident: विदिशा में ट्रक-कार भिड़ंत, 4 की मौत, 6 गंभीर घायल
Vidisha Road Accident: विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में गत रात एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु हो गई। इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार लगभग 11 दिनों के बाद राजस्थान प्रदेश के लगभग दस श्रद्धालु तीर्थ यात्रा कर वापस अपने प्रदेश राजस्थान के झालावाड़ जिले में लौट रहे थे। उसी दौरान बीती रात मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले लटेरी में ब्यावरा से वीना नेशनल हाईवे क्रमांक 752 बी पर अल सुबह 4 बजे के लगभग क्रॉसिंग के दौरान उनका वाहन पीछे से ट्रक में जा घुसा। ट्रक और कार की भिडंत (Vidisha Road Accident) इतनी भयंकर थी कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि छह सवार गंभीर घायल हो गए।
घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी टीमें मौके पर पहुंची तथा घायलों को निकट के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय किशन पिता कामरलाल लोधा, 34 वर्षीय विनोद माली पिता लक्ष्मीनारायण, 70 वर्षीय वर्दी बाई पति शंकरलाल लोधा और 48 वर्षीय राजबाई पति भगवान सिंह भील के रूप में की गई है।
इसके अतरिक्त घायलों में दिनेश, दरियाव बाई, पानी बाई, कमलाबाई, गन्नीं बाई और अनीता बाई शामिल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर चिकित्सा की जा रही है। टेरी एसडीओपी ने बताया कि ईको कार में करीब दस लोग सवार थे, जिसमें से 4 लोगो की मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं जबकि शेष छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें:
Panna Crime News: उधारी ना चुका पाने के कारण मजदूर को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट