मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MLA Umakant Sharma Protest: एसडीओ की कुर्सी के सामने फर्श पर बैठे BJP विधायक उमाकांत शर्मा, मच गया बवाल, जानें पूरा मामला

MLA Umakant Sharma Protest: विदिशा। मध्य प्रदेश में विदिशा जिले के सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार खाद से जुड़ा हुआ है। मानसून आ चुका है, इस बीच खरीफ फसल की बोहनी भी जारी...
06:37 PM Jun 28, 2024 IST | Yashodan Sharma

MLA Umakant Sharma Protest: विदिशा। मध्य प्रदेश में विदिशा जिले के सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार खाद से जुड़ा हुआ है। मानसून आ चुका है, इस बीच खरीफ फसल की बोहनी भी जारी है। ऐसे में किसानों को खाद की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जब किसान खाद के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचे(MLA Umakant Sharma Protest) तो उनकी सुनवाई न होने पर क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा भी किसानों के साथ मैदान में खड़े हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों की सरकार है। जब मेरे किसान भाई जमीन पर बैठ सकते हैं तो मैं क्यों नहीं बैठ सकता।

उमाकांत शर्मा ने मीडिया को बताया कि उन्हें अखबारों के माध्यम से और अन्य चैनलों के जरिए पता लगा कि उनके क्षेत्र के किसान(MLA Umakant Sharma Protest)बेहद परेशान हैं। सभी नीचे बैठकर अधिकारियों से खाद की गुहार लगा रहे हैं।

किसानों का सम्मान मेरा सम्मान

विधायक अफसरों से कहा, 'मेरे किसान ही मेरा सम्मान हैं और उनके सम्मान में मुझे कुछ भी करना पड़े मैं तैयार हूं क्योंकि यह सरकार किसानों की सरकार है, मोदी जी की सरकार है, शिवराज सिंह चौहान की सरकार है। प्रदेश के मुखिया मोहन यादव की सरकार है। उन्होंने आगे कहा, किसान हमारे अन्नदाता हैं। आप शासन के अंग हैं। लोक जनसेवक हैं, उसके बावजूद आप कुर्सी पर बैठे हैं और किसानों को जमीन पर बैठना पड़ रहा है। मेरे क्षेत्र के किसानों का सम्मान ही मेरा सम्मान है। मेरी सरकार का सम्मान है। कोई भी अधिकारी किसानों, आम नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार करेगा तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।'

अधिकारियों को ट्रेनिंग की जरूरत

विधायक उमाकांत शर्मा ने कलेक्टर से मांग की और कहा 'किसानों के साथ एग्रीकल्चर डेवलपमेंट अधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार के मुद्दे को पूरे प्रदेश में उठाया गया है। इस प्रकार का शिथिल कार्य करने वाले, कर्मचारी सेवा संघ के नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों को ट्रेनिंग की जरूरत है। अधिकारियों को शिष्टाचार तथा जनभावनाओं का ख्याल रखना जरूरी है।'

 

 

Tags :
Madhya Pradesh NewsMla Umakant Sharma ProtestMP newsSironj MLA Umakant SharmaVidisha DAP Fertilizer ShortageVidisha news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article