Vidisha Violence News: विदिशा में युवती की खुदकुशी के बाद भारी बवाल, इलाका छावनी में तब्दील

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के कुरवाई थाने के उमरछा गांव में एक युवती की आत्महत्या के बाद गांव में तनाव फैल गया है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।
vidisha violence news  विदिशा में युवती की खुदकुशी के बाद भारी बवाल  इलाका छावनी में तब्दील

Vidisha Violence News विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के कुरवाई थाने के ग्राम उमर्छा में मंगलवार (18 मार्च) को एक 19 वर्षीय युवती ने खुदकुशी कर ली थी। इसके पीछे गांव में ही रहने वाले मुबारक नाम के युवक का हाथ होने का आरोप लगाते हुए परिवार के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव सहित वह विदिशा आ रहे थे। रंग पंचमी के चलते जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था तैनात थी। इस बीच गंजबासौदा में ही परिवार को रोक लिया गया। समझाइश देकर उन्हें गांव वापस भेजा गया। इसके बाद भारी बवाल शुरू हो गया।

विदिशा में युवती की खुदकुशी के बाद तनाव

इसी बीच बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के लोगों को इस बारे में जानकारी लगी तो वह गांव पहुंच गए और मुबारक के घर के साथ-साथ आसपास के अन्य मुस्लिम घरों में भी जमकर तोड़फोड़ की। एक कार, मोटरसाइकिल में आग लगा दी। इसके अलावा कई घरों में भी तोड़फोड़ (Vidisha Suicide Controversy) की। जानकारी लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आसपास के चार थानों की पुलिस, एसपी रोहित काशवानी, एएसपी प्रशांत चौबे भी गांव पहुंच गए। इसके बाद युवती के शव का अंतिम संस्कार किया गया। उसके बाद भी पुलिस लगातार गांव में बनी रही। देर रात तक पूरी पुलिस छावनी के रूप में गांव में तैनात रही। उसके बाद किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना तो नहीं घटी, लेकिन पूरे गांव में तनाव की स्थिति है।

Vidisha Violence News

पुलिस की गिरफ्त में युवती खुदकुशी मामले का आरोपी

एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि युवती के आत्महत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। परिजन उसे हत्या आरोपी बता रहे हैं। बहरहाल अब यह जांच का विषय होगा। वहीं, इस गांव में तोड़फोड़ करने वाले और आगजनी (Vidisha Violence News) करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Vidisha Violence News

बाहर से आए लोगों पर उपद्रव करने का आरोप

आगजनी और तोड़फोड़ का शिकार हुए मुस्लिम परिवार के सदस्यों का कहना है कि यह घटना समझ के परे है। बाहर से आए लोगों द्वारा गांव में उपद्रव किया गया है उनके गांव में जी बेटी ने आत्महत्या की है वह उससे भी परिचित थे और अच्छे से सब काम मेलजोल था, लेकिन अचानक माहौल बिगड़ गया है। वहीं, मृत युवती के भाई का आरोप है कि उनके बड़े भाई ने आरोपी मुबारक को लड़की को फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखा है। हालांकि, पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।

Vidisha Violence News

(विदिशा से राहुल चिढ़ार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Gwalior Murder Case: 12 साल की बच्ची ने कबूला 4 साल के बच्चे की हत्या का जुर्म! मर्डर मिस्ट्री जिसने मनोचिकित्सक को भी कर दिया हैरान

ये भी पढ़ें: इस मां के हौसले को सलाम! जंगली जानवर के जबड़े से कलेजे के टुकड़े को खींच लाई मां, 7 मिनट का संघर्ष, 14 घाव और 120 टांके

Tags :

.