Vijayapura Vidhan Sabha: विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करेंगे सचिन पायलट, जीतू पटवारी और विवेक तन्खा
Vijayapura Vidhan Sabha Election: भोपाल। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के गौरस में गुरुवार, 7 नवंबर को एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा समेत कांग्रेस के कई नेता शामिल होंगे।
विजयपुर में पहली बार आदिवासी चेहरे को मिला मौका
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो कांग्रेस पार्टी ने पहली बार आदिवासी चेहरे को मैदान में उतारा है। भाजपा के मंत्री रामनिवास रावत के सामने कांग्रेस के नए चेहरे मुकेश मल्होत्रा इस बार चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें मजबूती देने के लिए मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के कांग्रेस नेता भी लगातार विजयपुर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं।
राजस्थान से लगता हुआ बेल्ट है विजयपुर
गौरतलब है कि विजयपुर विधानसभा (Vijayapura Vidhan Sabha Election) सीट राजस्थान से लगता हुआ इलाका है। पूर्वी राजस्थान से सटे विजयपुर में सचिन पायलट को प्रचार के लिए बुलाना तुरुप का इक्का साबित हो सकता है क्योंकि पूर्वी राजस्थान में सचिन पायलट की अच्छी खासी पकड़ है। वही, विजयपुर में मीणा समाज के बड़ी तादाद में वोट है जिन पर सचिन पायलट की अच्छी खासी पैठ है जिसके चलते इस लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान की सभी सीटें कांग्रेस पार्टी ने जीती थी।
कांग्रेस प्रत्याशी के लिए सचिन पायलट, जीतू पटवारी और विवेक तंखा भी करेंगे प्रचार
विजयपुर विधानसभा (Vijayapura Vidhan Sabha Election) में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के लिए गुरुवार, 7 नवंबर को होने वाले प्रचार कार्यक्रम में दिग्गज कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा भी सचिन पायलट के साथ शामिल होंगे और कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार अभियान को मजबूत करेंगे।
यह भी पढ़ें:
Mohan Cabinet Decision: मोहन कैबिनेट ने एक लाख सरकारी पदों को दी हरी झंडी, कई प्रस्तावों पर बनी बात