मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Vijaypur by-election: विजयपुर उप-चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस ने झोंकी ताकत, कांग्रेस दे रही जोरदार टक्कर

Vijaypur by-election: ग्वालियर। चंबल अंचल की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। यह चुनाव बीजेपी-कांग्रेस के बीच काफी दिलचस्प होता जा रहा है।
09:35 PM Oct 23, 2024 IST | Suyash Sharma

Vijaypur by-election: ग्वालियर। चंबल अंचल की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। यह चुनाव बीजेपी सरकार के मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के बीच है। हालांकि, रामनिवास रावत छह बार के विधायक हैं और ओबीसी के बड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं। जबकि, मुकेश मल्होत्रा पिछली बार बीजेपी और कांग्रेस के विरोध में निर्दलीय चुनाव लड़े थे जिसकी नाराजगी कांग्रेस को झेलनी पड़ सकती है।

बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर

विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। इस चुनाव में भी अभी तक कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर होती दिखाई दे रही है। कांग्रेस ने इस सीट के सबसे ज्यादा आदिवासी वोट बैंक को टारगेट करते हुए मुकेश मल्होत्रा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। लेकिन बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के सामने अपने कार्यकर्ताओं की नाराजगी ही चुनौती बनी हुई है। बीजेपी का मुख्य एजेंडा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना है।

रामनिवास रावत मंत्री एवं प्रत्याशी बीजेपी

बताया जा रहा है कि रामनिवास रावत के टिकट के बाद अब पार्टी के पुराने नेता नाराज है और कहीं ना कहीं अंदरूनी तरीके से रामनिवास रावत को नुकसान पहुंचने की रणनीति बना रहे हैं।वही कांग्रेस की तरफ से मल्होत्रा का टिकट फाइनल होने के बाद उन्हीं के समाज के नेता बगावती तेवर दिखाने लगी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के नेता छोटेलाल सेमरिया सहित अन्य नेता भी बगावती तेवर दिखा रहे हैं जिन्हें मनाने के लिए पार्टी लगी हुई है।

पार्टी ने झोंकी पूरी ताकत

रामनिवास रावत को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी के तमाम बड़े नेता वहां प्रचार प्रसार करने के लिए पहुंच रहे हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि बीजेपी में एक व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि पूरा संगठन और पूरी पार्टी चुनाव लड़ती है। इसलिए रामनिवास रावत की जीत निश्चित है। कांग्रेस में आदिवासी चेहरा मुकेश मल्होत्रा का टिकट घोषित होने के बाद ये माना जा रहा है कि कांग्रेस में उनके खिलाफ उनके समाज के ही नेता बगावत स्वर दिखाने लगे हैं। कांग्रेस का कहना है कि कोई नेता नाराज नहीं है बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी विजयपुर में चुनाव लड़ रही है और वहां पर कांग्रेस के बड़े नेता पिछले एक महीने से रणनीति बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

BJP MP Death Threat: कमलनाथ के बेटे को हराने वाले BJP सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने!

MP Weather News Today: फिर शुरू होगा एमपी में बारिश का दौर, अगले 72 घंटों में हो सकती है बूंदाबांदी

Tags :
competition between BJP and CongressGwalior newsMadhya Pradesh by-electionMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitical NewsRamniwas RawatVijaypur By electionएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article