Betul Aganwadi News: आंगनवाड़ी के खाने में मिली इल्ली से मचा हड़कंप, अधिकारी ने जांच के दिए निर्देश

Betul Aganwadi News: बैतूल। बैतूल में आंगनवाड़ी की भारी लापरवाही देखने को मिली है। यहां पर आंगनवाड़ी के मासूम बच्चों को इल्लियों वाला खाना परोसा जा रहा है। ग्रामीणों ने इल्ली वाले खाने का वीडियो भी बनाया। मामला उजागर होने...
betul aganwadi news  आंगनवाड़ी के खाने में मिली इल्ली से मचा हड़कंप  अधिकारी ने जांच के दिए निर्देश

Betul Aganwadi News: बैतूल। बैतूल में आंगनवाड़ी की भारी लापरवाही देखने को मिली है। यहां पर आंगनवाड़ी के मासूम बच्चों को इल्लियों वाला खाना परोसा जा रहा है। ग्रामीणों ने इल्ली वाले खाने का वीडियो भी बनाया। मामला उजागर होने के बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों की है। इसके बाद पूरे मामले में कार्रवाई की बात की जा रही है।

खाने में निकली इल्ली

बताया जा रहा है कि आमला ब्लॉक के हरण्या आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक में बच्चों को खाने में कढ़ी परोसी गई। इस सब्जी में इल्ली निकलने की जानकारी लगने पर ग्रामीण आंगनवाड़ी पहुंचे। (Betul Aganwadi News)

उन्होंने भी भोजन में इल्लियां देखीं और सब्जी बनाने के लिए रखे आलू में भी इल्लियां लगी हुईं थीं। इस पूरे घटनाक्रम से ग्रामीणों में काफी नाराजगी बनी हुई थी। (Betul Aganwadi News)

लोगों ने इस लापरवाही की शिकायत उच्च अधिकारियों से की। इसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कही और लोगों को विश्वास दिलाया कि दोषियों पर कारवाई की जा रही है। (Betul Aganwadi News)

पहले भी देखे गए मामले

खाने में इस तरह की लापरवाही का आना पहली बार नहीं है। ऐसे मामले पहले भी देखे गए हैं। फिर भी प्रशासन किसी तरह की कोई जबावदारी और सुधार के लिए ठोस कदम नहीं उठाता।

बारिश के मौसम में खाने की शुध्दता और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। अगर खाने में किसी तरह की कोई गड़बड़ी हुई तो किसी को भी गंभीर बीमारी से गुजरना पड़ सकता है।

यह भी ध्यान रखना होगा कि कहीं कोई खाना सड़ा-गला तो नहीं है क्योंकि बारिश में कई सब्जियों में फफूंदी जैसे रोग भी लग जाते हैं। अब देखना होगा कि किस तरह का एक्शन प्रशासन द्वारा आंगनवाड़ी पर की जाती है।

यह भी पढ़ें: IND vs SA T20 World Cup: वर्ल्ड कप जीतने पर PM मोदी-CM मोहन यादव समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी बधाई

Tags :

.