Agniveer Jawan Welcome: सात महीने बाद ट्रेनिंग से गांव लौटा अग्निवीर जवान का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
Agniveer Jawan Welcome: आगर मालवा। जिले के नलखेड़ा तहसील के ग्राम हिरणखेड़ी के कृषक परिवार में जन्मे नीरज पिता फूलचंद पाटीदार का अग्निवीर योजनांतर्गत भारतीय सेना में सिलेक्शन हो गया। उड़ीसा गोपालपुर में सात माह की ट्रेनिंग पूरी होने पर शनिवार को वह अपने गांव लौटा। परिवारजनों सहित ग्रामवासियों द्वारा पलक पावड़े बिछाकर जवान का भव्य स्वागत किया गया।
जवान का हुआ जोरदार स्वागत
शनिवार को अग्नि वीर नीरज पाटीदार नलखेड़ा से सर्वप्रथम ग्राम मोल्याखेड़ी पहुंचे, जहां पर ग्रामवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां से उनके गृह ग्राम हिरनखेड़ी तक उन्हें जुलूस के रूप में ले जाया गया। गांव में भी उनका ढोल ढमाकों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान भारत माता के जयकारे, जय हिंद ओर वंदे मातरम के नारे लगाते हुए युवा व ग्रामीण साथ चल रहे थे। ग्रामीणों ने जगह-जगह अग्निवीर नीरज पाटीदार का पुष्प वर्षा कर और तिलक लगाकर स्वागत किया।
ग्रामीणों में दिखी उत्साह की लहर
इस दौरान पूरे गांव में उत्साह की लहर देखने को मिली। हिरणखेड़ी पहुंचने पर नीरज पाटीदार ने अपने माता-पिता को सलामी देकर उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गांव में उनके द्वारा सभी मंदिरों एवं देव स्थान पर पहुंचकर शीश नवाया गया। गौरतलब है कि ट्रेनिंग प्राप्त अग्निवीरों की पोस्टिंग भी हो गई है, जिन्हें अगले कुछ दिनों में ज्वाइनिंग करने जाना है। नीरज पाटीदार की पोस्टिंग आसाम में हुई है।
ये भी पढ़ें: Molestation Student Shivpuri: फ्री में ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़
ये भी पढ़ें: Bad Road Problem: जयवर्धन सिंह के गढ़ में आज भी रोड से वंचित हैं लोग, खटिया के सहारे गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल