Vishwas Sarang MP: सारंग बोले, ‘गांधी परिवार का हिंदुत्व ढकोसला है’

राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी के कुंभ में डुबकी न लगाने को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि नेहरू परिवार को इटली से अनुमति नहीं मिली होगी। इसलिए यह लोग कुंभ स्नान करने नहीं गए थे।
vishwas sarang mp  सारंग बोले  ‘गांधी परिवार का हिंदुत्व ढकोसला है’

Vishwas Sarang MP: जबलपुर। मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता और युवा एवं खेल मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को एक दिनी जबलपुर प्रवास के दौरान सोनिया गांधी से लेकर राहुल और प्रियंका गांधी पर जमकर सियासी हमला किया है। इसके साथ ही नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चैधरी के उस बयान पर तीखा हमला किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले पार्टी नेताओं को बिके हुए नेता कहा था। कांग्रेस ने नए प्रदेश प्रभारी हरीश चैधरी पर मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी की दुकान और शो रूम दोनों ही बंद हो गए हैं, उसमें आज भी इतनी अकड़ हैं। कांग्रेसियों की यही अकड़ ही पार्टी को गर्त में डुबा गई।

सारंग ने कहा, कांग्रेस के पास नेता नहीं हैं

उन्होंने कहा कि जबकि कांग्रेस के नेताओं को ये सोचने और मंथन करने की जरूरत है कि आखिर उनके नेताओं को पार्टी छोड़कर भाजपा में क्यों शामिल होना पड़ा। जिन नेताओं को कांग्रेस में मान-सम्मान नहीं मिल रहा था, उन्हें भाजपा में गरिमा के साथ सम्मान हासिल हो रहा है। जबकि कांग्रेस से आये कई नेता तो अब मंत्री या फिर विधायक तक नहीं है, लेकिन उनके मान सम्मान में भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। जबकि वह कांग्रेस में खुद को हासिए में पड़ा हुआ महसूस कर रहे थे। सहकारिता एवं खेल युवा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि देश में पीएम मोदी और प्रदेश में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सशक्त सरकार है। जबकि कांग्रेस के पास आज की तारीख में न तो नेता है और न ही नीति एवं नियत। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चैधरी पर सियासी हमला करते हुये मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस मिट्टी के माधव बनाकर प्रदेश नहीं चला सकती है। इसलिए कांग्रेस नेता इस तरह के बयानबाजी ना ही करें तो अच्छा है।

गांधी नेहरू परिवार को इटली से कुंभ में जाने नहीं मिली मंजूरी

मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang MP) ने कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी से लेकर राहुल, प्रियंका गांधी पर भी सियासी हमला करते हुये कहा कि ये चुनावी हिन्दू है। राहुल गांधी कोर्ट के उपर जनेउ पहनकर महाकाल का तिलक लगाकर खुद को हिन्दुओं का हिमायती बताते हैं, जबकि कुंभ में दर्शन एवं स्नान करने से उनका हिन्दुत्व आड़े आता है। राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी के कुंभ में डुबकी न लगाने को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि नेहरू परिवार को इटली से अनुमति नहीं मिली होगी। इसलिए यह लोग कुंभ स्नान करने नहीं गए थे। उन्हें यह भी डर था कि अगर कुंभ स्नान करने चले जाते तो उन्हें ईसाई धर्म से निकाल दिया जाएगा।

कहा, हिंदू वोट बैंक के लिए त्रिपुंड लगाकर करते हैं भ्रमित

सारंग (Vishwas Sarang MP) ने कहा कि ये तो चुनाव में हिन्दुओं के वोट बैंक को हासिल करने के लिये त्रिपुंड लगाकर हिंदू वोटर्स को भ्रमित करते आए हैं। राहुल और प्रियंका गांधी अगर हिंदू है तो वह साबित करके बताएं। मंत्री विश्वास सारंग ने यहां तक दावा किया है कि ये हिन्दू धर्म को मानते हैं तो रक्षाबंधन में कहीं इनके राखी बांधते की कोई फोटो वीडियो कभी किसी को नजर आये। दीपावली में लक्ष्मी पूजन करते कभी देश की जनता इन्हें देखा है। गांधी परिवार ने महाकुंभ में डुबकी न लगाकर ये स्वतः ही साबित कर दिया है कि हिन्दू और हिन्दुत्व उनके लिये सिर्फ ढकोसले से ज्यादा कुछ नहीं है।

सहकारिता में कम्प्युटराईजेशन देश में बना मिसाल

प्रदेश के सहकारिता एवं खेल मंत्री जबलपुर प्रवास के दौरान कलेक्टर कार्यालय में मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang MP) ने संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह सहकारिता एवं खेल के क्षेत्र में नई संभावनाओं के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में बेहतर कार्य करें। इस दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मप्र में सहकारिता में जिस तेजी से कम्प्युटराईजेशन हुआ है, वह पूरे देश में मिसाल बन गया है। सहकारिता के जरिये विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। ग्लोबल इंवेस्टर मीट में भी करोड़ों के निवेश एवं प्रोजेक्ट के लिये देश की दिग्गज कंपनियों से करार हुये हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है। वहीं खेल गतिविधियों में भी मप्र में नई इबारत गढ़ी जा रही है। तीरंदाजी एकेडमी का हाल ही में शुरूआत की गई, वहीं प्रदेश के संभाग स्तर पर भी खेल गतिविधियों को बढाने के लिये संभावनाओं को तलाशने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है।

(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Congress Leaders: क्या MP कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा? एक तस्वीर को लेकर उठ रहे कई सवाल

MP Congress Rally: राहुल बोले, “जनता का पैसा अंबानी, अडाणी को दे रही है मोदी सरकार”

Congress Mhow Rally: क्या कांग्रेस की अंतर्कलह से प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की रवानगी होगी तय!

Tags :

.