Vivek Tankha News: कानूनी मुश्किलों में घिरे शिवराज सिंह, वीडी शर्मा, विवेक तन्खा ने दायर किया 10 करोड़ का मानहानि केस

सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट एवं कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा की ओर से भाजपा नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कोर्ट में दायर किया गया है।
vivek tankha news  कानूनी मुश्किलों में घिरे शिवराज सिंह  वीडी शर्मा  विवेक तन्खा ने दायर किया 10 करोड़ का मानहानि केस

Vivek Tankha News: जबलपुर। मानहानि के मुकदमे में घिरे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर प्रिंसिपल पीठ ने एक बड़ा झटका देते हुए इस संदर्भ में दायर तीनों भाजपा नेताओं की याचिका को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट में शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ अब मानहानि केस में ट्रायल जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट एवं कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा की ओर से भाजपा नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कोर्ट में दायर किया गया है।

इसलिए भाजपा नेताओं पर चल रहा है मुकदमा

दरअसल मध्य प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनावों में परिसीमन और रोटेशन की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में चल रहे प्रकरण में सीनियर एडवोकेट विवेक तन्खा ने पैरवी की थी। जब सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुनवाई के बाद ओबीसी आरक्षण पर रोक लगा दी। विवेक तन्खा का तर्क है कि शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और भूपेन्द्र सिंह ने राजनीतिक साजिश करते हुये सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उनके खिलाफ गलत ढंग से प्रस्तुत कर ऐसा माहौल बनाने का प्रयास किया कि विवेक तन्खा (Vivek Tankha News) ओबीसी आरक्षण विरोधी है। विवेक तन्खा का कहना है कि तीनों भाजपा नेताओं के बयानों से उनके वकालत के पेशे की गरिमा प्रभावित हुई है।

तन्खा ने कहा, मेरी छवि बिगाड़ी इसलिए किया 10 करोड़ का आपराधिक मानहानि केस

दरअसल ये मामला मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक सियासी बयान से जुड़ा है। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट एवं कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं मौजूदा केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा सीट से सांसद वीडी शर्मा के साथ साथ शिवराज सरकार में मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह के खिलाफ 10 करोड़ का आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर कराया गया।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का आरोप है कि ओबीसी आरक्षण संबंधित सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले पर तीनों भाजपा नेताओं ने राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ मीडिया में अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे प्रदेशभर में उनकी छवि धूमिल हुई। लिहाजा इस मामले में विवेक तन्खा की ओर से दायर किया गया मुकदमा (Vivek Tankha News) जिला अदालत की एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में विचाराधीन है।

हाईकोर्ट ने खारिज की भाजपा नेताओं की याचिका

इस मुकदमे से बचने के लिये तीनों भाजपा नेताओं ने हाईकोर्ट में उक्त याचिका खारिज करने के लिये याचिका लगाई, जिसमें हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और अधिवक्ता हरजस छाबड़ा ने विवेक तन्खा की ओर से पैरवी की। हाईकोर्ट ने भाजपा नेताओं के वकील सुरेन्द्र सिंह के बचाव पक्ष को सुनने के बाद विवेक तन्खा (Vivek Tankha News) के पक्ष को मजबूत माना और तीनों भाजपा नेताओं की याचिका को खारिज कर दिया। इसी वजह से हाईकोर्ट में शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ अब मानहानि केस में ट्रायल जारी रहेगी।

विवेक तन्खा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा सत्य की जीत हुई

सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट एवं कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने तीनों भाजपा नेताओं की हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने पर खुशी जताई है। विवेक तन्खा ने एक्स एक वीडियो मैसेज के साथ पोस्ट करते हुये लिखा कि- सत्यमेव जयते - सत्य की जीत होती है। मेरे को ओबीसी विरोधी पूरे प्रदेश में बनाया गया। मैं तो ओबीसी का वकील था। असत्य ना बोलता हूं, ना सहारा लेता हूं। बीजेपी ने एक सीनियर एडवोकेट के साथ कपट किया। कोर्ट की कार्यवाही को झूठी तरह से उपयोग करते हुए कानून को शर्मसार किया।

यह भी पढ़ें:

MP Govt Employees: दिवाली से पहले कर्मचारियों ने मोहन सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 50 संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

MP IPS Transfer: दिवाली से पहले MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 IPS अधिकारियों के तबादले, इन जिलों के बदले गए SP

Mohan Yadav Visit Kolkata: प. बंगाल दौरे पर CM मोहन यादव, MP में निवेश को लेकर उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा

Tags :

.