मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Water Crisis For Tribals: बूंद-बूंद के लिए तरस रहे बैगा आदिवासी के लोग, नाले के पानी से बुझाई जा रही प्यास

Water Crisis For Tribals: शहडोल के सेमरिया टोला में बैगा आदिवासी नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, जबकि सरकार की 'हर घर नल' योजना का लाभ मिलना था।
05:29 PM Oct 29, 2024 IST | MP First

Water Crisis For Tribals: शहडोल। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले आदिवासी बैगाओं के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। इसके बाद भी शहडोल जिले के रहने वाले आदिवासी बैगा समाज के लोग दशकों से अपनी प्यास बुझाने के लिए नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। आदिवासियों ने कठिन परिश्रम के बाद एक गड्ढा खोदा, जिसके झिरिया का पानी लोगों की प्यास बुझा रहा है। सरकार की नल जल योजना के तहत हर घर नल से जल पहुंचने की इस योजना को आइना दिखाती यह तस्वीर आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत खन्नाथ अंतर्गत सेमरिया टोला की है।

पानी की कमी से जूझ रहा गांव

आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत खन्नाथ अंतर्गत सेमरिया टोला के रहने 15-20 घरों में बैगा जनजाति के लोग रहते हैं। सरकार के द्वारा चलाई जा रही हर घर नल से जल योजना का लाभ खन्नाथ गांव के बैगा परिवार को नहीं मिल पा रहा है। यहां पर बैगा आदिवासी परिवार को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। खन्नाथ गांव में हालात ज्यादा खराब हैं। मामला जिले के अधिकारियों तक पहुंचा लेकिन सालों गुजर गए फिर भी उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

पाइप लाइन में सप्लाई नहीं

गांव में पेय जल की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई। एक भी हैंड पंप बस्ती में नहीं है। कुछ समय पहले नल-जल योजना के तहत विशाल टंकी का निर्माण कराया गया लेकिन अभी तक उसमें से पानी की सप्लाई चालू नहीं हुई। इसके चलते कई दशकों से बैगा समाज के लोग नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। गंदा पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। एक बात और गौर करने वाली यह है कि स्थानीय नेताओं ने यहां का हाल-चाल क्यों नहीं जाना। गांव वालों को अभी भी पानी की समुचित व्यवस्था का बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें: Indore Car Accident: घर के बाहर रंगोली बना रही थीं 2 बहनें, तभी आई बेकाबू कार और...

ये भी पढ़ें: Jabalpur Cylinder Blast: एक के बाद एक सिलेंडर ब्लास्ट से दहला रांझी क्षेत्र, लाखों का सामान हुआ स्वाहा

Tags :
Baiga tribe forced to drink drain waterEvery home tap water schemeMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShahdol Newswater crisisWater Crisis For TribalsWater crisis in Indiaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़पानी का संकटबैगा जनजातिमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजशहडोल न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article