मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Water Crisis in MP: भिंड में दूषित पानी पीने से 50 लोग बीमार, शाहडोल में लोगों का प्रदर्शन

Water Crisis in MP: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) कागजों में भले ही हर घर शुद्ध जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत नल-जल जैसी कई योजना चला रही है, लेकिन जमीनी धरातल उसके...
11:12 AM Jun 12, 2024 IST | Manoj Kumar Sharma

Water Crisis in MP: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) कागजों में भले ही हर घर शुद्ध जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत नल-जल जैसी कई योजना चला रही है, लेकिन जमीनी धरातल उसके सभी दावे खोखले नजर आ रह हैं। सच तो यह है कि धरातल पर आज भी लोग शुद्ध पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं भिंड जिले के फूप कस्बे की जहां नलों में पिछले कई दिनों से गंदा पानी आ रहा है। यह समस्या तब और ज्यादा गंभीर हो गई जब गंदा पानी पीने से कस्बे के 50 से अधिक लोग बीमार हो गए।

दूषित पानी पीने से लोग उल्टी-दस्त के शिकार, प्रशासन मौन

दूषित पानी पीने से लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हो रही है। बीमार पड़ने से इलाके के लोगों के मन में भय व्याप्त हो चुका है और लोग पानी पीने से डरने लगे हैं। लोगों का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से मजबूर होकर दूषित पानी पी रहे हैं। लोगों का यह भी कहना है कि उन्होंने प्रशासन से दूषित पानी की शिकायत भी की है मगर अभी तक इस कोई ध्यान नहीं दिया गया है।

बीमार लोगों का इलाज जारी

उल्टी-दस्त होने के बाद मरीजों को इलाज के लिए फूप स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया है। वहीं कुछ मरीजों की हालत बिगड़ती देख उन्हें एंबुलेंस के जरिए भिंड एवं ग्वालियर के लिए भी रेफर किया है। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी समस्या के बाद भी न तो इलाके में कोई स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है और न ही स्वच्छ पानी की जांच की गई है। लोगों को डर सता रहा है कि कहीं यह बड़ी बीमारी का रूप न ले ले। इस बारे में बीएमओ से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि दूषित पानी का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया गया है।

शहडोल में नाराज लोगों ने फिल्टर प्लांट पर जड़ा ताला

जल संकट को लेकर शहडोल में भी प्रशासन को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में पिछले एक माह से पानी की सप्लाई नहीं होने के चलते लोग ने विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने फिल्टर प्लांट का घेराव पर उस पर ताला जड़ दिया। लोगों का कहना है कि वह इतनी भीषण गर्मी के मौसम में भी एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं।

सिंगरौली के मूगहवा गांव के लोग बूंद-बूंद पानी को तरसे

सिंगरौली के मूगहवा टोल गांव में रहने वाले लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। इस गांव में 50 से अधिक परिवार रह रहे हैं, लेकिन उनके पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। हैरानी की बात तो ये है कि इस गांव में एक अदद हैंडपंप तक नहीं है। लोग प्रशासन तक अपनी मांग रख-रखकर थक चुके हैं, लेकिन उनतक कोई मदद नहीं पहुंच रही है। इस बारे में एमपी फर्स्ट की टीम ने अपर कलेक्टर अरविंद झा से बात की। उन्होंने कहा कि सभी इलाकों में सरकार के निर्देशानुसार जल संसाधन को बढ़ाने की योजना चल रही है। हम मानते हैं कि इस समय पानी की दिक्कत है, लेकिन शासन की ओर से यथासंभव मदद पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: 

Digvijay Singh Statement : मोहन भागवत के बयान पर दिग्विजय सिंह ने की तल्ख टिप्पणी, सियासत गर्म

MP Weather Update: एमपी में प्री-मानसून एक्टिविटी,प्रदेश के 20 जिलों में आंधी-बारिश का अनुमान

MP Cabinet Decision:मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में होगी 46491 नए पदों पर बहाली

Tags :
contaminated waterJal Jeevan MissionMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newswater crisisWater crisis in Madhya PradeshWater crisis in MP

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article