मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna Railway Underpass: रेलवे अंडरपास में भरा पानी तो ग्रामीणों ने रोक दी ट्रेन

मध्य प्रदेश में गुना जिले के खजूरी गांव में रेल्वे अंडरपास में पानी जमा होने से ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
02:43 PM Nov 01, 2024 IST | Sitaram Raghuwanshi

Guna Railway Underpass: गुना। मध्य प्रदेश में गुना जिले के खजूरी गांव में रेल्वे अंडरपास में पानी जमा होने से ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति से नाराज होकर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि हाल ही गांव में तालाब का पानी रिसने के बाद अंडरपास में पानी भर गया, इसकी वजह से स्थानीय लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है।

अंडरपास में पानी भरने पर बंद हो जाता है आवागमन

इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि समस्या का समाधान नहीं होने पर उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे द्वारा बरसात में अंडरपास में भरे पानी को निकालने के लिए ठेका दिया जाता है लेकिन बरसात के बाद ठेका खत्म होने के बाद भी अंडरपास में अधिक पानी भर जाता है जिससे ग्रामीण नहीं निकल आते। इसी बात को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विरोध करने के लिए रेलवे ट्रेक पर बैठ गए।

मांग पूरी होने का आश्वासन मिला तो ग्रामीण हटे

ग्रामीणों ने जैसे ही रेलवे ट्रैक पर बैठकर अपना विरोध शुरू किया, वहां से गुजर रही ग्वालियर-भोपाल ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन करीब 20 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही, जिससे यात्रियों में भी हड़कंप मच गया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही म्याना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें समझाने की कोशिश की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अंडरपास (Guna Railway Underpass) से जल निकासी की व्यवस्था जल्दी से जल्दी की जाएगी और समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें अपनी मांगें बताते हुए इन्हें पूरा करने का आश्वासन लिया। मांग पूरी होने का आश्वासन मिलने पर ग्रामीण रेलवे ट्रैक से हट गए और ट्रेन को आगे बढ़ने दिया।

यह भी पढ़ें:

MP Government Job Vacancy:दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में 4300 पदों पर बम्पर भर्ती

Swaminarayan Temple Dhanteras: धनतेरस पर श्री स्वामीनारायण मंदिर में मां लक्ष्मी के चरण सिंदूर दर्शन से मिलता है सौभाग्य

Umaria Crime News: थाने के पास बेच रही थी गांजा, समझाने पर भी नहीं मानी तो कलेक्टर ने कर दी चौंकाने वाली कार्यवाही

Tags :
guna city newsGuna Local NewsGuna NewsGuna Railway UnderpassMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article