Weather Update MP मध्य प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, बिजावर-दमोह रहे सबसे गर्म
Weather Update MP भोपाल । मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज हर पल बदल रहा है। राज्य के कई जिलों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच राहत देने वाली खबर है। मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के इंदौर, भोपाल समेत राज्य के 30 जिलों में शनिवार को झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने गरज और चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान
बता दें कि शुक्रवार-शनिवार की रात कई जिलों में हल्की बारिश हुई है। मौसम के जानकार कह रहे हैं कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है। ऐसी स्थिति अभी अगले 72 घंटों तक बनी रहेगी। हालांकि बताया गया है कि राज्य के निवाड़ी और छतरपुर जिलों में गर्मी का असर अभी रहेगा। इससे पहले, शुक्रवार को दिन में धार, रतलाम, कटनी, छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में बारिश भी हुई।
बिजावर और दमोह रहे सबसे गर्म
राज्य के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्म का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि एमपी के छतरपुर का बिजावर सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। उधर दमोह में पारा 45.5 डिग्री के पार पहुंच गया। इसी तरह राज्य के निवाड़ी के पृथ्वीपुर में तापमान 45.1 डिग्री और शिवपुरी में 45 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह नौगांव, टीकमगढ़, सागर, राजगढ़, सिंगरौली, बड़वानी, गुना और खजुराहो में टेम्प्रेचर 44 डिग्री के पार रहा।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदला मौसम
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया है कि मध्य प्रदेश से पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के गुजरने की वजह से प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर चल रहा है। वहीं, कुछ जिलों में गर्मी का असर भी है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। उधर, मानसून लगातार अपनी गति से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में इसके समय पर मध्य प्रदेश पहुंचने की संभावना बनी हुई है।
ये भी पढ़ें : T20 World Cup: टी-20 विश्वकप में फिर बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूज़ीलैंड की करारी हार
ये भी पढ़ें : Jabalpur Crime: दो पक्षों के विवाद ने मचाया तांडव, बमबाजी का आरोप, 100 से ज्यादा के खिलाफ मामला दर्ज