Welcome Hotel Blast Jabalpur: आलीशान वेलकम होटल में उद्घाटन से पहले ब्लास्ट, 1 महिला कर्मचारी की मौत, इंजीनियर सहित 8 घायल
Welcome Hotel Blast Jabalpur: जबलपुर। शहर के तिलवारा थाना क्षेत्र में वेलकम होटल में ब्लास्ट होने से एक महिला कर्मचारी की मौत के साथ ही 8 लोग घायल हो गए। वेलकम होटल में उद्घाटन की तैयारियां चल रही थीं लेकिन उद्घाटन के पहले होटल में ब्लास्ट की घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया।
दरअसल, जबलपुर के तिलवारा थाना के पास शहर का आलीशान होटल वेलकम बनकर तैयार हुआ है, जिसका उद्घाटन होने वाला है। होटल के उद्घाटन से पहले ही किचन में गैस के पाइपलाइन की टेस्टिंग के दौरान इतना जोर का धमाका हुआ कि हादसे में जागृति नाम की महिला कर्मचारी की मौत हो गई।
तीसरी मंजिल पर हुआ विस्फोट
वेलकम होटल में गैस पाइप लाइन की टेस्टिंग के दौरान होटल की तीसरी मंजिल में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें जागृति नाम की महिला कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि, एक इंजीनियर सहित 8 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को जल्दी से इलाज के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया गया। घायलों में इंजीनियर अनिल कुमार के अलावा भूपेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, सोनम बावरिया, भूम सिंह, पुनीत सक्सेना और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
वेलकम होटल में विस्फोट की खबर मिलते ही मौके पर तिलवारा थाना पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड और बीडीएस की टीम पहुंची। जहां जांच पड़ताल की। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में हादसे की मुख्य वजह गैस पाइप लाइन की टेस्टिंग के दौरान लापरवाही बरती जाने को मुख्य कारण माना। सीएसपी और एसडीएम स्तर के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और विशेषज्ञों की एक टीम दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है।
सीएम ने जताया दुख और मौके पर पहुंचे अधिकारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है। सीएम ने मृतक परिवार को 4 लाख एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि राज्य सरकार के तरफ से देने के ऐलान किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप सिंह को जांच के निर्देश दिए। सीएम ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि इस तरह की घटना पुनरावृत्ति न हो। साथ ही होटल संचालक भी निर्धारित मापदंडों का पालन करें।
संभागायुक्त अभय वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह, उप पुलिस महानिरीक्षक टी के विद्यार्थी, कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर इस घटना में घायल व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके परिजनों से भी भेंट की।
इन अधिकारियों ने चिकित्सकों से घायल व्यक्तियों को दिए जा रहे उपचार की जानकारी भी ली और उनके इलाज में कोई कसर बाकी नहीं रखने के निर्देश दिए। इसके पहले कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया । इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव एवं अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह भी उनके साथ थीं।
सांसद ने घायलों का लिया हाल
वेलकम होटल में ब्लास्ट हादसे की खबर मिलते ही जबलपुर लोकसभा सांसद आशीष दुबे तुरंत मेडिकल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। सांसद आशीष दुबे ने जिला प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि घायलों का समुचित उपचार कराया जाए और सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।
उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं और कहा कि इस दुखद घटना के कारणों का पता प्रशासनिक जांच के बाद चलेगा। फिलहाल प्राथमिकता घायलों के इलाज की है। सांसद दुबे के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद गोटिया और राजीव बेटिया भी मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई, ताकि हादसे के पीछे की लापरवाही का पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें:
Cabinet Meeting Singrampur: सिंग्रामपुर में मोहन यादव की मीटिंग, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर