मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

PM Modi 3.0 Government: नरेन्द्र मोदी तीसरी बार गठबंधन से बनेंगे प्रधानमंत्री, जानें सरकार के आगे क्या-क्या चुनौतियां ?

PM Modi 3.0 Government: नई दिल्ली। देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। अब बात शायद पहले जैसी नहीं होगी। पीएम नरेन्द्र मोदी के सामने भी बड़े चैलेंज रहेंगे। क्यों कि लोकसभा चुनाव में जनता का मूड...
08:03 PM Jun 07, 2024 IST | Prashant Dixit

PM Modi 3.0 Government: नई दिल्ली। देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। अब बात शायद पहले जैसी नहीं होगी। पीएम नरेन्द्र मोदी के सामने भी बड़े चैलेंज रहेंगे। क्यों कि लोकसभा चुनाव में जनता का मूड पता चल चुका है। एनडीए को 543 में से 293 सीटें मिली है। तो वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 232 से ज्यादा सीटें आई है। बीजेपी को सिर्फ 240 सीटें मिली हैं। जबकि उम्मीद 400 पार की थी। बीजेपी के पास अब बहुमत नहीं है। उसकी वजह से गठबंधन सरकार होगी। देश के प्रधानमंत्री के सामने अगले 5 साल चेलैज भरे रहने वाले है।

गठबंधन का रखना होगा ध्यान

पूर्ण बहुमत न होने की वजह से एनडीए को प्राथिकता (PM Modi 3.0 Government) देनी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने परिवार को एकुजट रखना बड़ी चुनौती होगी। अब कानून और बिल में सरकार को नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नाडूय की भी राय का ख्याल रखना होगा। नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू, बीजेपी के दोनों ही साझीदार प्राथमिकता वाले मुद्दों पर एकजुट नहीं रहे हैं। नीतीश और नायडू दोनों ही नेता कीमत वसूलने में माहिर भी हैं।

स्पेशल राज्य का बड़ा होगा मुद्दा

अब बजट से लेकर राज्य तक के लिए वह मोदी सरकार (PM Modi 3.0 Government) से कुछ और ज्यादा की उम्मीद करेंगे। अब स्पेशल राज्य का मुद्दा बड़ा बना रहेगा। यह दोनों ही नेता बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए पहले से ही स्पेशल राज्य की मांग करते रहे हैं। बीजेपी के सहयोगी दलों की विचारधारा अलग है। वह कई मुद्दों को लेकर सहयोगी दलों और बीजेपी के बीच सोच का काफी अंतर है। इसी वजह से कॉमन सिविल कोड जैसै विषय पर सोचना पड़ेगा।

आने वाले चुनाव में बड़ा चैलेंज

अब 64-63 सीटों के झटके के बाद बीजेपी को पार्टी संगठन में बदलाव करने पड़ेंगा। अब आने वाले दिनों में पार्टी रीस्टार्ट के मूड में दिखाई दे सकती है। पीएम मोदी ने अपने विजयी भाषण में संकेत दिए है। अब आने वाले दिनों में महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं। अब बीजेपी पर तीनों राज्यों में बेहतर प्रदर्शन का दवाब रहेगा। दिल्ली को छोड़ बाकी दो राज्यों में लोकसभा चुनाव के नतीजों ने पार्टी के लिए टेंशन बढ़ा दी है। दिल्ली में भले ही AAP का सफाया होता दिख है। लेकिन विधानसभा चुनावों में जोरदार वापसी की है। ऐसे में बीजेपी को ध्यान देना होगा।

यह भी पढ़े: ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस की क्यों हुई करारी हार? पार्टी के भीतर मंथन जारी

यह भी पढ़े: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार बनेंगे पीएम, इससे पहले नेहरू ही लगातार...

Tags :
Challenge ahead of PM Modipm modiPM Modi 3.0 GovernmentPM Modi Government ChallengePM Modi third Turm GovernmentPM Narendra Modiपीएम नरेंद्र मोदीपीएम मोदीपीएम मोदी 3.0 सरकारपीएम मोदी के सामने चुनौतीपीएम मोदी तीसरी सरकारपीएम मोदी सरकार चुनौती

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article