मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MLA Ajay Vishnoi: भाजपा सदस्यता अभियान पर पोस्ट वायरल हुई तो पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने वीडियो जारी कर मांगी माफी, साजिश बता कराई FIR

MLA Ajay Vishnoi: जबलपुर। भाजपा सदस्यता अभियान पर अपनी ही पार्टी की किरकिरी कराने वाले पूर्व मंत्री एवं जबलपुर के पाटन विधानसभा क्षेत्र से विधायक अजय विश्नोई के अब सुर बदल गए हैं। सोशल मीडिया X पर भाजपा सदस्यता अभियान...
10:56 AM Oct 16, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

MLA Ajay Vishnoi: जबलपुर। भाजपा सदस्यता अभियान पर अपनी ही पार्टी की किरकिरी कराने वाले पूर्व मंत्री एवं जबलपुर के पाटन विधानसभा क्षेत्र से विधायक अजय विश्नोई के अब सुर बदल गए हैं। सोशल मीडिया X पर भाजपा सदस्यता अभियान में पैसों के जरिए एजेंसी ठेकेदारों के दम पर सदस्यता बढ़ाने का खुलासा करने का दंभ भरने वाले अजय विश्नोई पर पार्टी स्तर पर क्या एक्शन लिया गया?

इसका तो पता नहीं चला लेकिन अपनी ही पोस्ट के वायरल होने और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा सियासी हमला होने के बाद अजय विश्नोई के तेवर ढीले पड़ गए हैं। पूर्व मंत्री एवं जबलपुर के पाटन विधानसभा के सीनियर एमएलए अजय विश्नोई ने एक्स पर पोस्ट करते हुये अपने पूर्व में दिये बयान पर सफाई देते हुये माफी जरूर मांगी है।

ठंडे पड़े विश्नोई के तेवर

अजय विश्नोई ने राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे भाजपा के सदस्यता अभियान पर ऊंगली उठाई और एक्स पर पोस्ट करते हुये लिखा था कि उनके मोबाईल पर एक नम्बर से कॉल आया, जिसने खुद को एक एजेंसी का प्रतिनिधि बताते हुये पैसे लेकर उनकी आईडी से सदस्यता बढ़ाने का दावा किया। पूर्व मंत्री एवं मौजूदा विधायक अजय विश्नोई (MLA Ajay Vishnoi) के इस पोस्ट और खुलासे से प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया।

हालांकि भाजपा के अंदरखाने में अजय विश्नोई की इस पोस्ट पर जरूर ऐसा कुछ हुआ कि कुछ घंटे बाद ही अजय विश्नोई के तेवर ठंडे पड़ गए। अजय विश्नोई को तुरंत ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सफाई देते हुये वीडियो संदेश भी जारी करना पड़ा। इतना ही नहीं, जिस सदस्यता और कार्यकर्ताओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए गए, उसके गुणगान करते हुये अजय विश्नोई को माफी तक मांगनी पड़ी है। पहले उन्होंने जो ट्वीट किया था, वह भी आप यहां देख सकते हैं।

साजिश का आरोप लगा, थाने में दर्ज कराई एफआईआर

अपनी ही पार्टी के सदस्यता अभियान पर ऊंगली उठाने पर अजय विश्नोई के ऐसे सुर बदले कि उन्होंने न केवल एक्स पर सफाई देते हुये मांफी मांगी, बल्कि वीडियो संदेश जारी कर कहा कि यह भाजपा के सदस्यता अभियान को बदनाम करने की साजिश है। विधायक अजय विश्नोई ने देर रात ओमती थाने में एफआइआर दर्ज कराने के बाद वीडियो संदेश भी जारी किया।

अपने वीडियो में उन्होंने कार्यकर्ताओं से माफी मांगी और कहा कि कार्यकर्ताओं की अटूट मेहनत से एक करोड़ से अधिक सदस्य बन चुके हैं और ये सिलसिला जारी है। ओमती थाने में एफआइआर दर्ज कराते हुये उन्होंने कहा कि जमीनी कार्यकर्ताओं की मेहनत को नुकसान पहुंचाने के हथकंडे के तहत उन्हें किसी एजेंसी वाले ने फोन किया था, जिसने पैसा लेकर सदस्य बढ़वाने का दावा किया था। ओमती टीआई राजपाल सिंह बघेल के मुताबिक विधायक अजय विश्नोई की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। अज्ञात कॉलर की जांच की जा रही है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया था सियासी वार

भाजपा की सदस्यता पर खुद की पार्टी के विधायक अजय विश्नोई (MLA Ajay Vishnoi) के खुलासे को प्रदेश कांग्रेस ने हाथों हाथ लपक लिया। इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तो तत्काल एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुये भाजपा के सदस्यता अभियान की धज्जियां उडाते हुये कहा कि सदस्यता के जो आंकड़े भाजपा लगातार बता रही है, उसकी हकीकत सामने है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पैसे लेकर सदस्यता बढ़ाने वाली एजेंसी का खुलासा करना चाहिए। इसके अलावा उमंग सिंघार ने अजय विश्नोई के खुलासे पर जमकर सियासी वार किये, जिससे भाजपा को प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर जमकर किरकिरी का सामना करना पड़ा।

क्या अजय विश्नोई बढ़ा रहे पार्टी की मुश्किलें?

भारतीय जनता पार्टी के सीनियर विधायकों में शुमार एवं शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके अजय विश्नोई क्या पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं? जी हां, ये सवाल बार बार प्रदेश की राजनीति में उभर कर सामने आने लगा है, क्योंकि अजय विश्नोई सोशल मीडिया में पोस्ट के जरिये कभी अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा करते हैं तो कभी पार्टी के शीर्ष नेताओं पर तंज कसकर भाजपा की मुश्किलें बढ़ा देते हैं।

बीते दिनों पाटन से कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंदी नीलेश अवस्थी के भाजपा में शामिल होने पर अजय विश्नोई ने पोस्ट कर कहा था कि न चाहते हुये भी पार्टी में आने वालों का स्वागत करना पड़ता है। इसके अलावा ऐसे ही कई विवादित पोस्ट के कारण बीते कुछ सालों में पूर्व मंत्री अजय विश्नोई की छवि पार्टी में अलग थलग नेताओं की बनती जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Jitu Patwari Guna: 25 सालों से भाजपा के कुशासन का नतीजा जनता भोग रही है- जीतू पटवारी

Investment Opportunity in MP: हैदराबाद में फार्मा, VFX, लाइफ साइंस और आईटी के निवेश को लेकर सीएम करेंगे उद्योगपतियों से बातचीत

MP Alok Sharma: भाजपा सांसद को कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन तो सबके सामने लगा दिया जीतू पटवारी को फोन, कह दी ऐसी बात

Tags :
Ajay VishnoiBJP MembershipBJP Membership campainMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP BJPMP Congressmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Politicsumang Singharएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article