Seoni News: सीमांकन के लिए दर-दर भटक रहा किसान, दंडवत करते पहुंचा एसडीएम ऑफिस

Seoni News: सिवनी। देश में इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा अगर कोई है तो वो है किसानों का मुद्दा। देश ही नहीं मध्य प्रदेश सरकार भी लगातार किसानों के लिए काम कर रही है। लेकिन, कुछ अधिकारी सरकार के काम...
seoni news  सीमांकन के लिए दर दर भटक रहा किसान  दंडवत करते पहुंचा एसडीएम ऑफिस

Seoni News: सिवनी। देश में इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा अगर कोई है तो वो है किसानों का मुद्दा। देश ही नहीं मध्य प्रदेश सरकार भी लगातार किसानों के लिए काम कर रही है। लेकिन, कुछ अधिकारी सरकार के काम पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। किसान को अपनी समस्या के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। अगर ऐसे ही हालात रहे तो वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश में यही किसान सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। वर्तमान मोहन सरकार ने राजस्व विभाग को किसानों की समस्या का तुरंत निराकरण करने के लिए आदेश जारी किए हैं। इसके बावजूद एक किसान वर्षों से सीमांकन से परेशान होकर 12 किलोमीटर दंडवत प्रणाम करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा और अपनी व्यथा सुनाई।

दंडवत करते हुए पहुंचा किसान

सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य आंचल विधानसभा लखनादौन के घंसौर तहसील एक दिल दुखाने वाला नजारा सामने आया। यहां पर दारोट गांव का संमन साहू 12 किलोमीटर अपने गांव से दंडवत प्रणाम करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा। यह किसान जहां से भी गुजरा सबकी निगाहें बस इसी को ओर लगी रहीं। हर किसी के मन में तरस आया कि आखिर एक छोटे (Seoni News) से काम के लिए लोगों को किस तरह सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। यहां कार्यालय की चौखट पर लेट कर किसान ने एसडीएम को अपनी व्यथा सुनाई। परेशान किसान को एसडीएम ने उठाया और समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया।

सालों से लगा रहा पटवारी के चक्कर

किसान ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान वह जिला कलेक्टर के समक्ष पहुंचकर खेत और जमीन के नाप करने के लिए गुहार लगाई थी। समन साहू ने तहसीलदार और पटवारी को कई बार आवेदन दिए लेकिन उनके कान पर जू तर नहीं रेंगा। पटवारी न तो उसकी जमीन का नाप करने पहुंचे और न ही कोई हल निकला। इसलिए किसान समन साहू (Seoni News) ने अपना ध्यान आकर्षित करने के लिए यह तरीका अपनाया। उसकी परेशानी को सुनते हुए एसडीएम ने किसान को समस्या दूर होने का आश्वासन दिया। आश्वासन देने के बाद किसान अपने घर वापस चला गया। अनुविभागीय अधिकारी ने तत्काल जांच टीम गठित की और पटवारी को मौके पर जाकर किसान की परेशानी दूर करने के लिए रवाना कर दिया।

यह भी पढ़ें : Union Budget 2024: नए इनकम टैक्स रिजीम में राहत, यहां जानिए बजट की बड़ी बातें

यह भी पढ़ें : Union Budget 2024 : आम बजट में सस्ते हुए जेवरात, इनकम टैक्स स्लैब में भी हुआ बदलाव

Tags :

.