Husband Committed Suicide: पत्नी ने किया मायके से आने से मना तो पति ने कर ली आत्महत्या

Husband Committed Suicide: राजगढ़। जिले के ब्यावरा शहर में एक युवक ने पत्नी के ससुराल से नहीं आने पर घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
husband committed suicide  पत्नी ने किया मायके से आने से मना तो पति ने कर ली आत्महत्या

Husband Committed Suicide: राजगढ़। जिले के ब्यावरा शहर में एक युवक ने पत्नी के ससुराल से नहीं आने पर घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवक के द्वारा बनाया एक वीडियो भी सामने आया है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?

युवक ने लगाई फांसी

ब्यावरा में एक युवक ने पत्नी के मायके से वापस नहीं आने पर आत्महत्या कर ली। इसमें युवक ससुराल से पत्नी के नहीं आने के साथ ही ससुराल वालों पर आप लग रहा है। राजगढ़ जिले के ब्यावरा निवासी युवक रवि केवट ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उसने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें वह कह रहा है कि मैं अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे ससुराल वाले उसे मेरे पास वापस नहीं भेजना चाहते। वह अकेले रहना चाहती है। मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इसका दोषी मेरी पत्नी और उसके घर वाले हैं।

पत्नी से परेशान पति ने की आत्महत्या

पीड़ित पति ने कहा कि मुझे बहुत टॉर्चर किया जा रहा है। मेरी पत्नी मेरे पास नहीं है। आधा से ज्यादा समय उनके घर वालों के पास रहती है। मेरी मौत का जिम्मेदार मेरी पत्नी और उसके घर वाले हैं। उन्होंने मेरे खिलाफ पहले भी रिपोर्ट लिख रखी है। मैंने बोला कि अगर तुम मुझे ऐसी धमकियां दोगे तो मैं नहीं जी पाऊंगा। वह कहते हैं कि यह बार-बार आत्महत्या करने की धमकी देता है। युवक ने कहा कि मैं आज जा रहा हूं। मैं आज मेरे पत्नी और ससुराल वालों की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं । इसमें मेरे घर वालों का कोई दोष नहीं है। मैं आशा करता हूं कि ऊपर वाला मुझे माफ करें। पीड़ित ने मरने से पहले यह सब वीडियो में कहा। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

(राजगढ़ से गोबिंद सोनी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MPPSC Result 2022: दीपिका पाटीदार बनीं MPPSC टॉपर, टॉप टेन में 6 लड़कियां

ये भी पढ़ें: Khandwa Religious Conversion: खंडवा के भामगढ़ मस्जिद के इमाम का बेटे ने अपनाया हिंदू धर्म, आले मुस्तफा चिश्ती से बने मारुति नंदन

Tags :

.