मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IIT Baba: आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह क्यों लगे रोने, वीडियो हुआ वायरल!

IIT Baba: महाकुंभ। IIT बाबा एक बार फिर से चर्चा में हैं। उनका एक भावुक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहे हैं कि उन्हें आईआईटी बाबा का टैग पसंद नहीं है।
09:59 PM Jan 26, 2025 IST | Pushpendra

IIT Baba: महाकुंभ। IIT बाबा एक बार फिर से चर्चा में हैं। उनका एक भावुक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहे हैं कि उन्हें आईआईटी बाबा का टैग पसंद नहीं है। उनके साथ आईआईटी ना लगाया जाए। उन्हें किसी तरह की कोई पॉपुलैरिटी नहीं चाहिए। अभय सिंह अपनी पहले वाली स्थिति में रहना चाहते हैं, जहां उन्हें कोई नहीं जानता था। अभय ने कहा- जिस मोह माया को छोड़कर मैं आया था। आज आईआईटी मेरे नाम के साथ लोग जोड़ रहे हैं। यह ठीक नहीं है।

फेमस होने से जीना मुश्किल

अभय ने कहा कि मैं फेमस होने से पहले भी प्रयागराज में था। अपने एक अन्य दोस्त के कहीं भी बैठकर बातचीत करता था। हालांकि, अब फेमस होने के बाद मेरे लिए यह सब मुश्किल हो गया। जहां भी जाता हूं लोग सवाल-जवाब करने लगते हैं। अभय ने कहा कि मुझे कितनी भी गालियां दो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन, जब कोई मेरे लक्ष्य को लेकर उंगली उठाता है तो फिर परेशानी होती है। अभय ने कहा मैं तो सिर्फ अपनी जिंदगी जीना चाहता हूं।

जब रोने लगे अभय

इस दौरान बहन और दोस्तों की बात करते हुए अभय सिंह फफक-फफक कर रोने लगे। अभय ने कहा, बहन प्रेग्नेंट थी। उसे बहुत ही तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसी दौरान मां के साथ पिता के व्यवहार पर अपना दर्द भी बाहर आ गया। अभय ने कहा कि जब मुझे कोई नहीं जानता था, तब भी मैं ऐसे ही रोता था। बता दें कि अभय सिंह जब अपनी कार में बैठकर कहीं जा रहे थे तो उसी समय किसी ने उनसे पूछा कि बिग बॉग में जाने का क्या खयाल है। तब वे खूब जोर से ठहाका लगाकर हंसने लगे।

ये भी पढ़ें :  Magh Purnima 2025: इस दिन है माघ पूर्णिमा, नोट कर लीजिए स्नान-दान का शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya: क्यों मनाते हैं मौनी अमावस्या? जानें इसका पौरणिक कारण

Tags :
Abhay SinghIIT BabaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMaha KumbhMaha Kumbh 2025mp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPrayagraj Maha KumbhReligious NewsSanyasi Babasocial mediaTop NewsTrending Newsviral videoएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article