मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और जीतू पटवारी के बीच बंद कमरे में क्या हुई बातचीत, सियासती माहौल गर्म?

Shivraj Singh Chauhan: शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ जीतू पटवारी के घर पहुंचे। वे उस समय गए जब पटवारी के घर पूरी मीडिया मौजूद थी।
02:50 PM Jan 11, 2025 IST | Saraswati Chandra

Shivraj Singh Chauhan: भोपाल। शिवराज सिंह चौहान सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। केंद्र में मंत्री होने के बावजूद शिवराज प्रदेश की राजनीति में भी सक्रिय रहते हैं। आज का दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को चौंकाने वाला रहा। जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जिसमें प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के कई दिग्गज मौजूद रहे। लेकिन, अचानक शिवराज सिंह चौहान अचानक जीतू पटवारी से मिलने पहुंच गए। काफी देर तक गुफ्तगू हुई। फिर क्या था सियासी गलियारों में ये चर्चा शुरू हो गई कि क्या वजह है कि शिवराज सिंह अचानक जीतू के बंगले पहुंचे?

शिवराज सिंह और जीतू की मुलाकात

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जीतू पटवारी के बीच काफी देर चर्चा हुई। दोनों के बीच बंद कमरे में किस बात को लेकर चर्चा हुई इस बात को लेकर राजनीति की गलियारों का माहौल काफी गर्म है। इन दोनों की मुलाकातों के सियासी गलियारों में चर्चे शुरू हो गए हैं। जीतू के घर शिवराज सिंह अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे थे। इनके साथ और पार्टी का कोई भी नहीं था। लेकिन, जब शिवराज बाहर आए तो बोले कि उनके बेटे की शादी है। इसलिए वे सभी को न्यौता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे जीतू के घर उनको शादी में आमंत्रित करने आए थे।

जब शिवराज ने मिलाई टाइमिंग

दरअसल, शिवराज सिंह की मुलाकात चर्चाओं में इसलिए है क्योंकि वे उस समय पहुंचे जब जीतू पटवारी सरकार के मुद्दों पर सरकार को घेरने वाले थे। विपक्ष के सरकार पर लगातार हमले जारी हैं लेकिन शिवराज की टाइमिंग ने सबको हैरत में डाल दिया। जानकारों का कहना है कि चाहते तो शिवराज सिंह उस वक्त जा सकते थे जब जीतू घर पर होते। लेकिन, उन्होंने ऐसा टाइम चुना जिस समय सारी मीडिया जीतू पटवारी के बंगले पर मौजूद थी। बता दें कि शिवराज के छोटे बेटे की सगाई हो चुकी है। वेलेंटाइन डे पर कुणाल की शादी है। वे वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं। बेटे की शादी का आमंत्रण देने शिवराज अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ खुद पर्सनल जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Drone In Central Jail: भोपाल के सेंट्रल जेल में मिला चाइनीज ड्रोन, यहीं पर बंद हैं सिमी के 69 खूंखार आतंकी, अधिकारियों के उड़े होश

ये भी पढ़ें: Burhanpur News: मीटिंग में नहीं पहुंचे अधिकारी तो सांसद हुए नाराज

Tags :
Bhopal NewsCongress State Presidentjeetu patwariKunal's weddingMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews UpdatePolitics newsSadhna SinghShivraj Singh Chauhanshivraj singh chauhan newsShivraj Singh Chouhan reached Jeetu Patwari's houseTop NewsTrending NewsUnion Minister Shivraj Singh ChouhanValentine's DayViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article