Wife Killed Husband: पत्नी को प्रेमी से मिलने टोकता था पति तो पत्थर बांधकर पति को कुंए में फेंका

Wife Killed Husband: शिवपुरी। जिले की करैरा पुलिस ने 9 अक्टूबर को समोहा गांव के एक कुंए से पत्थर से बंधी हुई युवक की लाश बरामद की थी। पुलिस ने आज इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए पति की...
wife killed husband  पत्नी को प्रेमी से मिलने टोकता था पति तो पत्थर बांधकर पति को कुंए में फेंका

Wife Killed Husband: शिवपुरी। जिले की करैरा पुलिस ने 9 अक्टूबर को समोहा गांव के एक कुंए से पत्थर से बंधी हुई युवक की लाश बरामद की थी। पुलिस ने आज इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए पति की हत्या करने के मामले में पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी और शव ठिकाने लगाने के लिए लाश को पत्थर से बांधकर कुंए में फेंक दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।

40 किलो का पत्थर बांध फेंका था कुंए में

टीआई विनोद छावई ने बताया कि 9 अक्तूबर को आनंद लोधी का शव कुंए में मिलने की सूचना परिजनों से मिली थी। सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुंए से बाहर निकलवाया। शव पर एक बड़ा 40 किलो का पत्थर बंधा हुआ था। इसे देखकर पुलिस ने प्राथमिक रूप से ही मामले को हत्या मानकर पड़ताल की। पीएम रिपोर्ट में भी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या होना सामने आया। इसके बाद पुलिस ने मृतक आनंद की मां व भाई के बयान लिए, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बहू रेनू का चरित्र सही नहीं है और उसके पड़ोसी रविन्द्र कुशवाह के साथ अवैध संबंध है।

पत्नी से पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस को मिली इस टिप के बाद पुलिस ने रेनू व रविन्द्र कुशवाह को राउंड अप किया और दोनों ने अलग-अलग बयान लिए। बयानों में पता चला कि रेनू ने ही 6 अक्टूबर को अपने आशिक रविन्द्र कुशवाह व उसके साले रामबाबू को बुलाया। पहले आनंद को शराब पिलाई। जब आनंद नशे में हो गया तो तीनों ने मिलकर आनंद के सिर पर पत्थर पटककर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इसके बाद तीनों ने आनंद के शव से 40 किलो का पत्थर बांधा और उसे गांव में मौजूद एक कुंए में फेंक दिया।

अफेयर का मालूम पड़ने पर टोकने लगा था पति

रेनू कुशवाह के मुताबिक़ उसके रविन्द्र से अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी जब उसके पति आनंद को लगी तो वह आए दिन उसे इस फेर में रोकता-टोकता था। रोज-रोज की रोका टोकी को बंद करने के लिए उसने अपने आशिकों के साथ मिलकर पति को ही ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें:

MP Congress News: एमपी में DAP की किल्लत को लेकर दिग्विजय सिंह ने की प्रेस वार्ता, जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने पूछे सरकार से सवाल

Rajghat Dam MP: 14 साल गुजरने के बाद भी नहीं मिला किसानों को उनका हक, आज तक लड़ रहे हैं मुआवजे की लड़ाई

Tags :

.