Wife Murdered Husband: पत्नी ने देवर के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, शराब पिलाकर घोंट दिया था गला

Wife Murdered Husband: बुरहानपुर। जिले से शिकारपुर थाना पुलिस ने एक मर्डर का खुलासा किया है, जिसमें पति की हत्या पत्नी और उसके प्रेमी देवर ने मिलकर की थी। जांच में पता चला कि एक दिन पहले साड़ू के घर...
wife murdered husband  पत्नी ने देवर के साथ मिलकर की थी पति की हत्या  शराब पिलाकर घोंट दिया था गला

Wife Murdered Husband: बुरहानपुर। जिले से शिकारपुर थाना पुलिस ने एक मर्डर का खुलासा किया है, जिसमें पति की हत्या पत्नी और उसके प्रेमी देवर ने मिलकर की थी। जांच में पता चला कि एक दिन पहले साड़ू के घर से दोनों पति-पत्नी 50 हजार की राशि लेकर निकले थे। इस बात की जानकारी पत्नी के प्रेमी देवर को पता थी। इसलिए दोनों ने पहले से पूरी प्लानिंग कर रखी थी। पत्नी ने अपने पति को एक ढाबे पर पहले शराब पिलाई। जब वह नशे में धुत होकर लाचार हो गया तो पत्नी ने देवर के साथ पति की हत्या कर दी।

गला दबाकर मौत के घाट उतारा

जिले में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है, दरअसल शिकारपुरा थाना क्षेत्र में त्रिमूर्ति ढाबा के पास लूट की झूठी कहानी रचकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया था। हत्या के बाद मृतक की पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। खुद को बचाने के लिए पत्नी ने पुलिस को एक झूठी कहानी सुनाई। लेकिन, पुलिस की जांच में मृतक की पत्नी और उसके भाई का सच सामने आ गया। पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के चलते देवर के साथ मिलकर पत्नी ने अपने ही पति के हत्या की साजिश रचकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक, हत्या से पहले दुर्गा बाई ने अपने पति को ढाबे पर खूब शराब पिलाई फिर अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति के गले को रस्सी से दबाकर मार डाला।

पुलिस को किया गुमराह

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया कि पति पत्नी शाहपुर गांव से साडू भाई के घर से 50 हजार की राशि लेकर निकले थे। देवर और भाभी इसी मौके का इंतजार कर रहे थे। वारदात को अंजाम देकर पत्नी ने डायल 100 को सूचना दी और लूट की झूठी कहानी सुनाई। पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएसपी गौरव पाटिल और शिकारपुरा थाना प्रभारी कमल सिंह पवार सहित पुलिस बल को घटना स्थल के लिए रवाना किया। जांच में जब पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने मृतक की पत्नी और भाई से पूछताछ की। इस दौरान देवर और भाभी का सच सामने आ गया।

प्रेमी देवर से थे अवैध संबंध

पुलिस के सामने दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल किया। सूत्रों के मुताबिक, मृतक की पत्नी दुर्गा बाई का उसके देवर ईश्वर से अवैध संबंध हैं। घटना के एक दिन पहले सिद्धू (मृतक) ने दोनों को संदिग्ध हालत में पकड़ा था। यह बात पत्नी और देवर को नागवार गुजरी और दोनों ने सिद्धू को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची। फिलहाल, शिकारपुरा पुलिस ने आरोपी देवर ईश्वर और भाभी दुर्गा बाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें: Rani Kamlapati Statue: रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने अश्लील डांस का वीडियो वायरल, भोपाल सांसद ने की गिरफ्तारी की मांग

ये भी पढ़ें: Congress Tractor Rally: बीजेपी सरकार ने प्रदेश का चेहरा क्राइम और करप्शन का बना दिया- जीतू पटवारी

Tags :

.