मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Wife Stole Jewelry: ऑनलाइन गेम के चस्के ने पत्नी को बनाया चोरनी, घर से चुराए लाखों के जेवरात

Wife Stole Jewelry: शिवपुरी। जिले के इंदार थाना क्षेत्र के एक घर से हुई लाखों की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने चोरी गए लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी गृहस्वामी की पत्नी और उसके...
08:13 PM Oct 10, 2024 IST | MP First

Wife Stole Jewelry: शिवपुरी। जिले के इंदार थाना क्षेत्र के एक घर से हुई लाखों की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने चोरी गए लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी गृहस्वामी की पत्नी और उसके सहयोगी से बरामद कर लिए हैं। पुलिस खुलासे में सामने आया कि महिला चोर ऑनलाइन गेम पैसों से खेलने की आदि हो चुकी थी। उसने ऑनलाइन गेम में पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

ताले मिले थे टूटे, लाखों के जेवरात हो गए थे चोरी

इंदार थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के रहने वाले निरपाल सिंह उर्फ सोनू सिक्ख (39) के घर 29-30 सितम्बर की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घर की अलमारी और बक्से के ताले तोड़ कर करीब 6 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और 45 हजार रूपए नगदी चोरी हो गए थे। निरपाल सिंह उर्फ सोनू सिक्ख ने अपनी पत्नी के चोरी हुए जेवरात और नगदी की शिकायत इंदार थाने के दर्ज कराई थी। पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरी का मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी थी।

पत्नी ही निकली चोरनी

इधर चोरी का मामला दर्ज कर इंदार पुलिस चोर की तलाश में भटक रही थी लेकिन सफलता भी हाथ नहीं पा रही थी। साइबर से भी पुलिस को मदद नहीं मिली थी। बाद में पुलिस को सूचना लगी निरपाल सिंह पत्नी रमनदीप कौर ऑनलाइन गेम की शौकीन थी। कुछ माह पहले वह ऑनलाइन गेम में एक लाख रूपए से भी ज्यादा हार चुकी थी। पुलिस ने जब रमनदीप कौर से पूछताछ की तब सारा मामला सामने आ गया था। पुलिस पड़ताल में पता चला कि रमनदीप कौर ने ऑनलाइन गेम खेलने के लिए घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसने चोरी का सारा सामान और नगदी पहले ही गांव के रहने वाले लवप्रीत पन्नू सिक्ख को दे दिए थे। बाद में रमनदीप कौर गांव के रहने वाले लवप्रीत पन्नू सिक्ख से ऑनलाइन गेम खेलने के लिए लेती रहती थी।

पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि लवप्रीत पन्नू सिक्ख सस्ते में सोना-चांदी और किस्तों में पैसे चुकता करने के लालच में रमनदीप कौर का साथ दिया था। इंदार थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया का कहना हैं कि आरोपी महिला ने अपने घर में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उसने भटकाने के लिए घर के कमरे में रखे अलमारी और बक्से के तालों को तोड़ दिए और घर का सामान बिखरा दिया था। पुलिस ने रमनदीप कौर और लवप्रीत पन्नू सिक्ख से चोरी का सारा माल बरामद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।

यह भी पढ़ें:

Bhopal Crime News: आठवीं कक्षा की छात्रा से मां और अंकल के सामने छेड़छाड़, पुलिस के हाथ अब तक खाली

Indore Crime Report: एमपी में यौन अपराधों को रोकने के लिए 5152 यौन अपराधियों का डेटाबेस तैयार, 4916 से हुई पूछताछ

Tags :
Crime NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsonline gamesShivpuri Newsstole household jewelleryWife committed theft for online gameWife Stole Jewelryएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़ऑनलाइन गेमचोरीपत्नीमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article