मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

बड़वानी में वन्य जीव के अंग की तस्करी का पर्दाफाश, हथियार समेत कई बेशकीमती अवशेष बरामद

Wildlife remains smuggling in Barwani बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी में बड़े पैमाने पर वन्य जीव के अंग की तस्करी का मामला सामने आया है। वन विभाग और पुलिस ने दबिश देकर वन्य जीव अवशेष का पर्दाफाश किया है। इस मामले...
09:33 AM Aug 19, 2024 IST | MP First

Wildlife remains smuggling in Barwani बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी में बड़े पैमाने पर वन्य जीव के अंग की तस्करी का मामला सामने आया है। वन विभाग और पुलिस ने दबिश देकर वन्य जीव अवशेष का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

बड़वानी में वन्य जीव के अंग की तस्करी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला पाटी वन परिक्षेत्र में कोट बांधनी बीट की है। वन विभाग और पुलिस की टीम ने जब जंगल में स्थित करी ग्राम आरोपी वेस्ता के घर पर दबिश दी तो पुलिस के होश उड़ गए। आरोपी के घर से पुलिस की टीम ने तेंदुए की खाल, मगरमच्छ की खोपड़ी, 17 नग तेंदुए के नाखून, 3 नग तेंदुए के दांत, एक बंदर का पंजा, 1 देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के अलावा कई बेशकीमती सामान जब्त किए।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

वहीं, पुलिस की टीम ने मौके से आरोपी वेस्ता और उसके पुत्र सिंगला को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई बड़े खुलासे किए हैं। फिलहाल, वन विभाग और पुलिस की टीम इस मामले में आगामी तफ्तीश में जुटी है। पुलिस की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर ये कब से इस धंधे में लिप्त हैं। साथ ही इनके साथ इस कारोबार में और कौन-कौन जुड़ा है। जांच में जुटी टीम यह भी पता लगाने में जुटी है कि ये वन्य जीव अवशेष कहां और किसे बेचते थे।

 

ये भी पढ़ें: Hunting the Goats: बालाघाट में बकरियों का खून पीकर गायब हो जाता है अदृश्य जानवर, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, 60 बकरियों की मौत!

ये भी पढ़ें: Fighting Dispute Sehore: बदमाशों के हौसले बुलंद, आदिवासी युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, वीडियो वायरल

Tags :
Barwani Crime NewsBarwani Latest NewsBarwani NewsBarwani PoliceMadhya Padesh Newsmp firstMp Lates NewsPolice arrested accusedWildlife in BarwaniWildlife remains smuggling

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article