Wildlife Smugglers: वाइल्डलाइफ तस्कर गिरफ्तार, कछुआ तस्करी के मामले में लंबे समय से था फरार
Wildlife Smugglers: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सीबीआई की टीम द्वारा वाइल्डलाइफ तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी अजय कोरकू को पड़ाव थाना क्षेत्र पास बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई टीम ने उसे न्यायालय में पेश कर उसका ट्रांजिट रिमांड लिया और उसे हिरासत में लेकर रवाना हो गई। सीबीआई अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ कर तस्करी के रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इस बात का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार यह एक अंतरराज्यीय गिरोह भी हो सकता है।
क्या बोले सीबीआई अधिकारी
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अजय कोरकू काफी लंबे समय से कछुआ तस्करी के मामले में फरार चल रहा था। उसके बाद से ही सीबीटी लगातार उसकी तलाश में लगी हुई थी और लगातार अलग-अलग जिलों में बने उसके ठिकानों पर दबिश भी दे रही थी परंतु पुलिस को हर बार असफलता हासिल हुई।
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने मारा छापा
हाल ही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिस तस्कर (Wildlife Smugglers) की पुलिस को तलाश है, वह बस स्टैंड पर आने वाला है। उसका पता चलते ही सीबीआई की टीम उसकी तलाश में जुट गई और जैसे ही वह तस्कर बस से नीचे उतरा, वहां मौजूद सीबीआई की टीम ने आरोपी को धर दबोचा। सीबीआई की टीम ने तस्कर की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उसे पड़ाव थाने में रखा और उसके बाद सीबीआई टीम के द्वारा न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस मामले में मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई की टीम द्वारा कछुआ तस्करी (Wildlife Smugglers) के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को सुरक्षा को ध्यान रखते हुए उसे कुछ समय के लिए थाने में रखा गया था। सीबीआई की टीम ने उसे हाई कोर्ट में पेश किया और न्यायालय से रिमांड लेकर उसे पूछताछ करने के लिए अपने साथ लेकर चली गई।
यह भी पढ़ें:
MP Pratap Sarangi: संसद परिसर में चोटिल हुए BJP सांसद प्रताप सारंगी, बोले- राहुल गांधी ने दिया धक्का