मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Wildlife Tourism Campaign: सीएम करेंगे चंबल अभयारण्य पर्यटन अभियान की शुरूआत, सैलानी करेंगे घड़ियालों का दीदार

Wildlife Tourism Campaign: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को चंबल अभयारण्य से वन्य जीव पर्यटन अभियान की शुरुआत करेंगे।
09:22 AM Jan 04, 2025 IST | Saraswati Chandra

Wildlife Tourism Campaign: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को चंबल अभयारण्य से वन्य जीव पर्यटन अभियान की शुरुआत करेंगे। सीएम चंबल नदी के घड़ियाल अभयारण्य की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर पर्यटन सुविधाओं का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री ने विश्व में सर्वाधिक घड़ियाल चंबल नदी में पाए जाते हैं। यहां दुनिया के 85 प्रतिशत घड़ियाल हैं। डॉ. यादव ने कहा कि पर्यटकों में यह चंबल बोट सफारी के नाम से प्रसिद्ध है। यह तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और यूपी के संयुक्त प्रयासों से एक प्रमुख संरक्षण परियोजना है।

घड़ियाल देखने का सबसे अच्छा मौसम सर्दी

चंबल में घड़ियाल अभयारण्य देखने के लिए यात्रा का सर्वोतम समय अक्टूबर से जून तक रहता है। शीतकाल में घड़ियाल देखने और यह क्षेत्र घूमने का सबसे अच्छा समय माना गया है। राष्ट्रीय चंबल वन्य जीव अभयारण्य में प्रकृति को देखने की बहुत सी गतिविधियां होती हैं। घड़ियाल, डॉलफिन, अन्य सरीसृप, जल निकायों और सुंदर परिदृश्य की फोटोग्राफी नाव की सवारी से की जा सकती है। पर्यटक चंबल घड़ियाल सफारी अभयारण्य का आनंद उक्त क्षेत्र के निकटवर्ती नगरों में रहवास सुविधा का उपयोग ले सकते हैं।

सभी टाइगर रिजर्व और सेंचुरी में चलेगा अभियान

वन्य जीव पर्यटन अभियान प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व के साथ ही अभयारण्यों (सेंचुरी) में चलेगा। पर्यटक प्रदेश में बाघ, व्हाइट टाइगर, तेंदुआ, वायसन, बारासिंगा समेत अन्य वन्य प्राणियों के दीदार के लिए यहां पहुंचते हैं। अभयारण्य लगभग साढ़े पांच लाख वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला है। घड़ियालों और गंगा डॉल्फिनों का निवास स्थान, पारिस्थितिकी संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है। बता दें कि यहां पर काफी लोगों के आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Constable Liquor Chicken Party: पुलिस वर्दी में ऑन ड्यूटी कांस्टेबल की दारू-चिकन पार्टी का वीडियो वायरल, लोगों को धमकाने का भी आरोप

ये भी पढ़ें: Constable Viral Video: पुलिसकर्मी पर पुष्पा 2 का चढ़ा खुमार, फिल्म के शेखावत के रोल में जमकर हो रहा वीडियो वायरल

Tags :
BarasinghaBhopal NewsChambal SanctuaryCrowd of TouristsGharial Conservation SchemeGharial Safari SanctuaryMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMadhya Pradesh Tourism Departmentmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNatural NewsNew PostPolitical NewsTiger ReserveTop NewsTrending NewsViral PostWildlife SanctuaryWildlife Tourism CampaignWildlife Tourism Campaign launchedएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article