Jitu Patwari News: एमपी में कांग्रेस की हार पर मचा हाहाकार, जीतू पटवारी पर पद छोड़ने का कौन बना रहा दबाव?
Jitu Patwari News: भोपाल। देश में हाल ही में लोकसभा चुनाव सम्पन्न हुए हैं। चुनाव के रिजल्ट्स ने सभी को चौंका दिया है। इस परिणाम में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। पिछले बार की चैंपियन रही बीजेपी को भी 32 सीटें कम मिली हैं। हालांकि, सरकार एनडीए गठबंधन की ही बन रही है और इसके नेता पीएम नरेंन्द्र मोदी ही हैं। कांग्रेस को इस बार मुंह की खानी पड़ी है।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का तो अकाल ही पड़ गया। कांग्रेस यहां पर अपनी साख बचाने में नाकामयाब रही। कुल मिलाकर बात की जाए तो कांग्रेस (Jitu Patwari News) का सूपड़ा साफ हो गया। पिछले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को 29 में से सिर्फ 1 सीट छिंदवाड़ा की ही मिली थी।
जबकि, इस बार हॉट सीट रही छिंदवाड़ा से भी कांग्रेस को हाथ धोना पड़ा। यह पहला मौका है जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की एक भी सीट नहीं है। कांग्रेस के हार का ठीगरा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर फोड़ा जा रहा है। पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता जीतू पटवारी के विरोध में उतर आए हैं। (Jitu Patwari News)
जीतू पटवारी पर बनने लगा प्रेशर
मध्य प्रदेश में एक तो विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस खराब परफार्मेस की वजह से कांग्रेसियों में काफी नाराजगी है। लोकसभा में हार का मुंह देखने के बाद जीतू पटवारी (Jitu Patwari News) पर भी पद छोड़ने का प्रेशर बन रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीतू पटवारी के कामों की समीक्षा करवाने की बात कही जा रही है।
पार्टी में चुप रहे कुछ नेता अब खुलकर सामने आने लगे हैं और पटवारी (Jitu Patwari News) का विरोध कर रहे हैं। कमलनाथ अपनी सीट नहीं बचा पाए इसलिए उनका भी काफी विरोध हो रहा है। इसके अलावा दिग्विजय सिंह से भी लोगों में भी काफी नाराजगी बनी हुई है। पार्टी के नेता इन तीनों को साइड में करने का मन बना रहे हैं।
यह भी पढ़े: रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर रामोजी राव का निधन, 87 साल की उम्र में दुनिया को...
अजय सिंह बोले जीतू पटवारी के कार्य की समीक्षा हो
बता दें कि चुरहट विधायक अजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari News) के कामों की समीक्षा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी के कार्यकाल में बड़ी संख्या में नेताओं ने पार्टी क्यों छोड़ी? इसके बाद शीर्ष आलाकमान भी अब मामले पर मंथन करने में लगा हुआ है। बता दें कि जीतू पटवारी, राहुल गांधी के काफी खास माने जाते हैं। अब देखना होगा कि क्या जीतू पटवारी अपने पद से इस्तीफा देते हैं? यह देखना भी दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के लिए आगे का दौर कैसा रहेगा?