Loksabha Election Result 2024: क्या इस बार छिंदवाड़ा में खिल पाएगा कमल या नाथ की होगी वापसी, जानें कैसा है सीटों का आंकड़ा?

Loksabha Election Result 2024: मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा इस वक्त काफी सुर्खियों में है। इस हाई प्रोफाइल सीट पर अभी तक कांग्रेस का ही दबदबा रहा है। बीजेपी ने भी इस बार छिंदवाड़ा सीट को जीतने के लिए ऐड़ी से...
loksabha election result 2024  क्या इस बार छिंदवाड़ा में खिल पाएगा कमल या नाथ की होगी वापसी  जानें कैसा है सीटों का आंकड़ा

Loksabha Election Result 2024: मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा इस वक्त काफी सुर्खियों में है। इस हाई प्रोफाइल सीट पर अभी तक कांग्रेस का ही दबदबा रहा है। बीजेपी ने भी इस बार छिंदवाड़ा सीट को जीतने के लिए ऐड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया। हालांकि, पिछले चुनाव की बात करें तो प्रदेश में कांग्रेस की साख बचाने वाले केवल नकुलनाथ ही थे। प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से मात्र एक सीट छिंदवाड़ा ही थी जिस पर कांग्रेस जीत हासिल कर सकी थी।

इस सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ खड़े थे। उनके सामने बीजेपी के नाथन शाह को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, इस बार का मुकाबला विवेक बंटी साहू और नकुलनाथ के बीच है। क्या इस बार विवेक बंटी साहू नकुलनाथ को हराने में कामयाब हो सकेंगे? (Loksabha Election Result 2024)

2019 में रहा जीत का यह अंतर

साल 2019 की बात की जाए तो नकुलनाथ 37 हजार मतों के अंतर से जीते थे। वहीं, छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नाथ शाह को 5,09,769 वोट मिले। कांग्रेस के नकुलनाथ ने 5,47,305 वोट पाकर जीत हासिल की थी। दोनों के बीच में जीत-हार का अंतर केवल 37,537 मतों का रहा। मतदान प्रतिशत के हिसाब से नकुलनाथ को 47.06 फीसदी वोट मिले तो बीजेपी के नाथन शाह के खाते में 44.05 प्रतिशत मत आए थे। इसके अलावा अन्य दलों के नेताओं को 4.4 प्रतिशत वोट मिले और 1.63 फीसदी जनता ने नोटा का बटन दबाया था। (Loksabha Election Result 2024)

इंदिरा गांधी ने कमलनाथ को कहा था तीसरा बेटा

कमलनाथ, कांग्रेस के ऐसे बड़े नेता हैं जिन्होंने कांग्रेस की तीन पीढ़ियों इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अब राहुल गांधी के साथ काम किया। राजीव गांधी के करीबी कमलनाथ के लिए दिसंबर 1980 में छिंदवाड़ा की एक आमसभा में इंदिरा गांधी ने उन्हें अपना तीसरा बेटा तक कह दिया था।

केंद्र में अहम भूमिकाओं में रहे कमलनाथ छिंदवाड़ा (Loksabha Election Result 2024) में जमीन से जुड़े नेता हैं। भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश की 28 सीटों पर विजय के प्रति तो आश्वस्त है लेकिन छिंदवाड़ा सीट पर जीत हासिल करना उसके लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं होगा।

घर में खड़े हुए बगावत के स्वर

नकुल नाथ और पिता कमलनाथ को बीजेपी ने उन्हें घर में घेरने की खूब कोशिश की। इससे दोनों पिता-पुत्र को पार्टी के प्रचार के लिए निकलना आसान नहीं था। छिंदवाड़ा में कमलनाथ के सहयोगियों ने उनका साथ छोड़ दिया।

इसमें महापौर विक्रम अहाके, विधायक कमलेश शाह, सैयद जफर, अजय सक्सेना सहित कई अन्य नेता शामिल हैं। भाजपा की प्रदेश के साथ केंद्र में सरकार है, इसलिए भाजपा छिंदवाड़ा सीट पर पूरी शक्ति झोंककर विजय प्राप्त करना चाहेगी। यदि भाजपा, छिंदवाड़ा से विजयी होती है तो यह एक नया रिकॉर्ड होगा। (Loksabha Election Result 2024)

ये भी पढ़ें: क्या कमलनाथ के किले को नहीं भेद पाएगी BJP, जानें क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल के आंकड़े?

Tags :

.