Woman Death Vidisha: शादी में डांस करते-करते युवती की मौत, हार्ट अटैक की आशंका

Woman Death Vidisha: विदिशा। शहर के मगधम रिसॉर्ट में शादी के दौरान डांस करते हुए समय अचानक से एक युवती गिर गई। इसके बाद वह उठ ही नहीं सकी। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत...
woman death vidisha  शादी में डांस करते करते युवती की मौत  हार्ट अटैक की आशंका

Woman Death Vidisha: विदिशा। शहर के मगधम रिसॉर्ट में शादी के दौरान डांस करते हुए समय अचानक से एक युवती गिर गई। इसके बाद वह उठ ही नहीं सकी। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि लड़की का नाम परिणीता जैन है। यह इंदौर की रहने वाली हैं।

शादी में आई थी युवती

युवती विदिशा में अपनी कजन सिस्टर की शादी समारोह में शामिल होने आई थी। आशंका लगाई जा रही है हार्ट अटैक से मौत हुई है। बीते कुछ में चलते फिरते अचानक से हार्ट अटैक की वजह से बड़ी संख्या में मौत के मामले में सामने आए हैं। नाचते-नाचते अचानक गिरना फिर मौत आ जाना काफी चिंता का विषय बन गया।अब विदिशा के मगधम रिसॉर्ट में एक शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं।

Woman Death Vidisha

नाचते हुए मिली मौत

शादी में युवती संगीत में नाचते-नाचते अचानक से एक युवती गिरी और बेहोश हो गई। पहले तो लोगों को कुछ समय नहीं आया। जब कुछ देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो तुरंत वहां पर मौजूद लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। यह पहला केस नहीं है, जब ऐसा हुआ हो। इससे पहले भी इस तरह के कई केस सामने आ चुके हैं।

(विदिशा से राहुल चिढ़ार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Sanjeevani Clinic MP: मरीजों के इलाज के लिए खोले गए संजीवनी क्लिनिक खुद हुए बीमार, कहीं डॉक्टर नहीं तो कहीं व्यवस्था नहीं

MP Aaj Ka Mausam: मौसम ने फिर खाई पलटी, 12 फरवरी से इन जिलों में होगी बारिश!

Tags :

.