मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Betul :बैतूल जिले में नदी में अचानक आई बाढ़ में फंसी महिला, ग्रामीणों ने बचा लिया, वीडियो वायरल

Betul Villagers Saved Woman's Life : बैतूल। मध्यप्रदेश में इन दिनों मानसून सीजन का दौर चल रहा है। बैतूल में सोमवार को मौसम की पहली तेज बारिश हुई। जिससे मौसम सुहावना हो गया। वहीं नदी-नालों में भी पानी की आवक हुई।...
11:05 PM Jul 08, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Betul Villagers Saved Woman's Life : बैतूल। मध्यप्रदेश में इन दिनों मानसून सीजन का दौर चल रहा है। बैतूल में सोमवार को मौसम की पहली तेज बारिश हुई। जिससे मौसम सुहावना हो गया। वहीं नदी-नालों में भी पानी की आवक हुई। मगर बैतूल के भैंसदेही के पास एक नदी में अचानक पानी आने से एक महिला फंस गई। महिला तेज बहाव में बहने लगी, मगर ऐनवक्त पर ग्रामीणों ने महिला को डूबने से बचा लिया।

भीमपुर ब्लॉक के खारीढाणा की घटना

बैतूल जिले में इस मानसून सीजन की पहली तेज बारिश हुई। बारिश के बाद नदी- नालों में एक साथ भारी पानी की आवक हुई। भैंसदेही के पास भीमपुर ब्लॉक के खारीढाना गांव के पास बहने वाली नदी में भी अचानक पानी आया। अचानक पानी आने से नदी के बहाव क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई और एक महिला इसमें फंस गई। महिला तेज बहाव में बहने लगी। (Betul Villagers Saved Woman's Life)

नदी में डूबती महिला को ग्रामीणों ने बचाया

महिला को नदी में डूबता देख ग्रामीण तुरंत किनारे पर पहुंचे। ग्रामीणों ने महिला की तरफ रस्सी फेंकी और कड़ी मशक्कत के बाद महिला को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिससे महिला की जिंदगी बच गई।

जंगल में लकड़ी लेने गई थी महिला

खारी ढाना की रहने वाली साधना उईके दोपहर में जंगल में लकड़ी लेने गई थी। इसी दौरान नदी में अचानक भारी पानी आ गया और साधना नदी में बाढ़ के बीच फंस गई। महिला का कहना है कि ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए रस्सी के सहारे नदी में बहने से बचा लिया। जिससे सुरक्षित अपने घर पंहुच पाई। इस बीच नदी के तेज बहाव से महिला को बचाने का वीडियो भी सामने आया है। जो वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : Congress Meeting: कांग्रेस का हार पर मंथन, जीतू पटवारी को मिला जीवनदान, कमलनाथ हुए कमजोर

यह भी पढ़ें : Amarwara By-Election: अमरवाड़ा में उपचुनाव को लेकर थमा प्रचार, त्रिकोणीय संघर्ष से रोचक हुआ

Tags :
Betul newsBetul Villagers Saved Woman's LifeMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsबैतूल न्यूजमध्यप्रदेश न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article