Yellow Alert in MP: भारी बारिश को लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट जारी, वज्रपात की भी चेतावनी
Yellow Alert in MP भोपाल: मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में वज्रपात (Heavy Rain Alert in Madhya Pradesh) की भी संभावना है। बारिश को लेकर कई जिलों में बाढ़ का हालात बने हुए हैं। नदी, नाले और बांध का जलस्तर काफी बढ़ गया है। एहतियात के तौर पर प्रदेश के कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं।
मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर प्रदेश के 23 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert in MP) जारी किया है। जिन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है उनमें उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, छिंदवाड़ा, बैतूल, धार, हरदा, बालाघाट, शिवानी, मुरैना, राजगढ़, शिवपुरी, झाबुआ, रायसेन, बुरहानपुर, रीवा, छतरपुर, आगर, श्योपुरकलां, नीमच, अनूपपुर, टीकमगढ़ और डिंडोरी जिले शामिल हैं।
Rainfall Warning : 08th September 2024
वर्षा की चेतावनी : 08th सितंबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #andhrapradesh #maharashtra #telangana #odisha @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive@APSDMA @SDMAMaharashtra @CPRO_TGCM @DigitalMediaTG @osdmaodisha pic.twitter.com/1OTMrn8Qfp— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 7, 2024
इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, विदिशा, भिंड, गुना, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, देवास, शाजापुर, सतना, शहडोल, सागर, रतलाम, कटनी, खंडवा, खरगोन, अशोकनगर, दितिया, बड़वानी, नर्मदापुरम, उमरिया, नरसिंहपुर, अलीराजपुर, दमोह और मंडला जिले में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में मानसून सीजन में इस साल अब तक 95 फीसदी बारिश हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मानसून ट्रफ जैसलमेर से मध्य प्रदेश से होते हुए आगे गुजर रही है। वहीं, एक अन्य सिस्टम भी एक्टिव है। इसके चलते अगले दिन 2 दिन कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। 9 और 10 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में तेज धूप भी निकलने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: Double Murder Case: लापता पिता-पुत्र के शव मिलने के बाद मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें: Bhind Firing News: जमीन जोतने पर युवक ने दो चचेरों भाइयों को मारी गोली, खेत बटाई का है मामला