Yog Shivir Ujjain: सीएम ने उज्जैन योग शिविर में लिया भाग, दीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम की शुरुआत

Yog Shivir Ujjain: उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को उज्जैन में आयोजित योग शिविर में भाग लिया।
yog shivir ujjain  सीएम ने उज्जैन योग शिविर में लिया भाग  दीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम की शुरुआत

Yog Shivir Ujjain: उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को उज्जैन में आयोजित योग शिविर में भाग लिया। योग शरीर में गुरुवार सुबह डॉक्टर मोहन यादव शामिल हुए। यह शिविर 10 दिसंबर मंगलवार से 12 दिसंबर गुरूवार तक तीन दिवसीय का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

गृह जिले में पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरूवार को उज्जैन में आयोजित योग शिविर में भाग लिया। उन्होंने कहा कि योग जीवन की दिशा बदल देता है। जिले के देवास रोड स्थित होमगार्ड ग्राउंड में शिविर के समापन अवसर पर सीएम यादव ने शिविर में भाग लिया और इसमें भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त की। सीएम ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं भी दीं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज मुझे उज्जैन के होमगार्ड ग्राउंड में योग साधकों के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला। मुझे खुशी है कि महर्षि पतंजलि के बताए मार्ग पर स्वामी रामदेव और अन्य लोगों ने योग शिविर का आयोजन किया।

योग से होकर गुजरता है निरोग का रास्ता

यह योग सभी के लिए निशुल्क है और योग हमारे जीवन की दिशा बदल देता है। सही मायने में योग का मार्ग हमारे शरीर की साधना के लिए सर्वोत्तम है। मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं। योग शिविर में मुख्यमंत्री के अलावा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। यह शिविर लोगों को योग के प्रति जागरूक करने और उनकी शारीरिक-मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

ये भी पढ़ें: Indore Lokayukta Action: अधीनस्थ कर्मचारी से मांग रहा था रिश्वत, लोकायुक्त ने छुड़ा दिए पसीने

ये भी पढ़ें: Guna Nisabled News: 300 रूपए के दिहाड़ी मजदूर की पीठ पर लदकर दिव्यांग पहुंचा कलेक्ट्रेट

Tags :

.