इंदौर में रंग पंचमी कार्यक्रम में ट्रॉली के नीचे दबने से युवक की मौत, CM का दौरा कैंसिल, उत्सव में पहुंचे 5 लाख अधिक लोग

मध्य प्रदेश के इंदौर में रंगपंचमी पर आयोजित उत्सव 5 लाख से अधिक लोग पहुंचे। इस उत्सव में बड़ा हादसा हो गया। टैंकर के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई।
इंदौर में रंग पंचमी कार्यक्रम में ट्रॉली के नीचे दबने से युवक की मौत  cm का दौरा कैंसिल  उत्सव में पहुंचे 5 लाख अधिक लोग

Indore Rang Panchami इंदौर: होली के बाद इंदौर में रंगपंचमी पर भव्य गैर का आयोजन किया जाता है। इस साल भी गैर का काफिला सुबह 10:00 बजे से इंदौर के राजवाड़ा पर पहुंचना शुरू हो गया, लेकिन उसके पहले ही राजवाड़ा पर कई लोग रंग पंचमी मनाने के लिए पहुंच चुके थे। धीरे-धीरे जिस तरह से लोगों का आना शुरू हुआ तो राजवाड़ा पर प्रयागराज जैसा कुंभ का नजारा बनने लगा। इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। टैंकर के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री का इंदौर दौरा निरस्त हो गया।

इंदौर में रंगपंचमी उत्सव में बड़ा हादसा

रंगपंचमी उत्सव को लेकर दूर-दूर तक मात्र रंग ही रंग नजर आने लगा। इसी दौरान एक गैर में मौजूद टैंकर के द्वारा रंग उड़ाया जा रहा था, लेकिन ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण टैंकर की चपेट में एक युवक आ गया। इसके बाद वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी एवं अन्य लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को देखा तो तुरंत युवक को टैंकर से नीचे से निकलकर इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा। लेकिन, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

CM मोहन यादव ने दौरा किया निरस्त

बता दें कि, गैर उत्सव में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे। लेकिन, जब उन्हें इंदौर के राजवाड़ा पर युवक के (Indore Rang Panchami) में मृत होने की सूचना मिली तो उन्होंने अपने कार्यक्रम को निरस्त कर दिया। साथ ही पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। रंगपंचमी उत्सव में 5 लाख से अधिक लोग पहुंचे हैं।

Indore Rang Panchami

गैर खेलने पहुंचे कई राज्यों के लोग

दरअसल, इंदौर पुलिस गैर की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क थी। गैर में किसी तरह की कोई घटना घटित न हो जाए उसको लेकर अलग-अलग तरह से तैयारी भी की जा रही थी। वहीं, गैर की सुरक्षा में करीब 3000 से अधिक पुलिस बल भी लगाए गए थे। साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही थी।उसके बाद भी इस तरह का घटनाक्रम घटित हो गया। बताया जा रहा है कि  करीब 200 सालों में पहली बार इंदौर की रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर में इस तरह का घटनाक्रम घटित हुआ है। ऐसे में पुलिस और जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं। वहीं, रंग पंचमी के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उत्तर प्रदेश, गुजरात और बिहार से पहुंचे लोगों ने भी जमकर गैर पर रंग खेला।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: बजरबट्टू सम्मेलन में मोहन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने धारण किया फलाहारी बाबा का रूप, अब तक धारण कर चुके हैं कई रूप

ये भी पढ़ें: MP Teacher News: रिटायर्ड बुजुर्ग शिक्षक की पीड़ा, कलेक्टर से सीएम तक किया आवेदन, फिर भी नहीं मिली मदद

Tags :

.