Ujjain Road Accident: उज्जैन में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर में 20 फीट दूर जा गिरी बाइक सवार युवक की कटी गर्दन
Ujjain Road Accident उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। महिदपुर थाने से 12 किलोमीटर दूर एक बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई। ट्रॉली से टकराने के बाद युवक की गर्दन कटकर 20 फीट (Young Man Neck Cut in Ujjain) दूर जा गिरी। सड़क पर चारों ओर खून फैल गया। दर्दनाक सड़क हादसे को देख लोग दहशत में आ गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महिदपुर थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।
दुर्घटना में बाइक सवार युवक की कटी गर्दन
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक ग्राम झुटावत का रहने वाला था और बाइक से झारडा जा रहा था। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई, जिसने भी यह दृश्य देखा उसके रोंगटे (Tractor Trolley Collides With Bike) खड़े हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक का धड़ और सिर को महिदपुर अस्पताल में पहुंचाकर पोस्टमार्टम (Ujjain Road Accident) कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर चालक की तलाश में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "ग्राम ठिकरिया में दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई थी। मृतक बाइक सवार युवक के पास मोबाइल मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान दरबार पिता मोहन सिंह (उम्र- 35 वर्ष) निवासी ग्राम झुटावद महिदपुर रोड के रूप में हुई है। शिनाख्त होने पर परिजन को दुर्घटना की सूचना दी गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है। चालक का पता लगाया जा रहा है।"
2 दिन पहले भी जिले में हुआ था दर्दनाक हादसा
बता दें कि, दो दिन पहले ही बड़नगर में एक युवक बाइक से जाते समय हार्वेस्टर मशीन से टकरा (Road Accident in Ujjain) गया था। हादसे में युवक का आधा शरीर थ्रेशर मशीन में फंस गया था और सिर धड़ से अलग होकर गिर गया था। युवक के साथ बाइक पर बैठा एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज जारी है।
(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gwalior Fight: स्कूटी टकराने से छिड़ा विवाद खूनी संघर्ष में बदला, 7 घायल
ये भी पढ़ें: MP Mini Brazil: विदेशी पॉडकास्ट में पीएम ने किया एमपी के मिनी ब्राजील का जिक्र, चर्चा में आया यह गांव