18th Lok Sabha First Session: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से, सबसे पहले पीएम मोदी लेंगे शपथ
18th Lok Sabha First Session नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार, 24 जून से शुरू हो रहा है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। सदन शुरू होने के साथ ही सबसे पहले सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे। पीएम के शपथ लेने के बाद मोदी कैबिनेट 3.0 में शामिल मंत्री बतौर सांसद शपथ लेंगे। शपथ प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब दिलाएंगे। मंत्रियों के शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे।
सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शपथ ग्रहण करेंगे। इसके बाद कैबिनेट के अन्य मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। मोदी कैबिनेट 3.0 में शामिल मंत्रियों में 58 मंत्री लोकसभा के सदस्य हैं। जबकि, 13 सदस्य राज्यसभा सांसद हैं। वहीं, कैबिनेट में शामिल मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं।
24 जून को 280 नवनिर्वाचित सांसद लेंगे शपथ
संसद सत्र के पहले दिन ( सोमवार, 24 जून को) 280 नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे। इसके अगले दिन (मंगलवार, 25 जून को) 264 नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे। वहीं, 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। सरकार 28 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा कराने की तैयारी में है।
2 जुलाई को लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई को लोकसभा को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 3 जुलाई को राज्यसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि NEET और UGC NET को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें: Amarwara Bye Election: अमरवाड़ा सीट के लिए अब तक 17 लोगों ने भरा नामांकन, रोचक हुआ मुकाबला
ये भी पढ़ें: Indore BJP Leader Murder: कैलाश विजयवर्गीय के करीबी नेता की हत्या से हड़कंप, किसने दिया वारदात को अंजाम?