मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Parliament Session: संसद सत्र के पहले दिन का हाल, PM ने इमरजेंसी को बताया 'काला धब्बा', खड़गे बोले- 'रस्सी जल गई, बल नहीं निकला'

18th Parliament Session Day-1: देश की 18वीं लोकसभा (18th Parliament) के लिए पहला सत्र सोमवार से शुरू हुआ। संसद सत्र के पहले ही दिन कई बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिले। पक्ष और विपक्ष की ओर से एक-दूसरे पर शब्दों के...
06:10 PM Jun 24, 2024 IST | Manoj Kumar Sharma

18th Parliament Session Day-1: देश की 18वीं लोकसभा (18th Parliament) के लिए पहला सत्र सोमवार से शुरू हुआ। संसद सत्र के पहले ही दिन कई बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिले। पक्ष और विपक्ष की ओर से एक-दूसरे पर शब्दों के बाण फेंके गए तो नए सांसदों ने शपथ भी ली। आइए आपको बताते हैं कि आखिर संसद सत्र के पहले दिन क्या कुछ घटित हुआ।

भर्तृहरि महताब बने प्रोटेम स्पीकर, कांग्रेस हुई नाराज

संसद सत्र शुरू होने से पूर्व भर्तृहरि महताब (Bhartrhari Mahtab) ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली। 7 बार के सांसद महताब को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। हालांकि, कांग्रेस को यह नागवार गुजरा और उन्होंने इसका खुलकर विरोध किया। कांग्रेस का कहना था कि इस पद के कांग्रेस सदस्य कोडिकुन्निल सुरेश योग्य उम्मीदवार थे। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन भी किया।

प्रधानमंत्री ने बताया अपना विजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने संसद भवन में प्रवेश करने से पूर्व मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "आज का दिन गौरव और वैभव का दिन है। आजादी के बाद पहली बार हमारे अपने संसद भवन में शपथ समारोह हो रहा है। अब से पूर्व यह प्रक्रिया पुराने सदन में हुआ करती थी। मैं सभी सांसदों का स्वागत करता हूं। हम सभी सदस्यों के पास देश को नई दिशा देने का अवसर है। हम तीसरे कार्यकाल में भी नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे।"

पीएम ने इमरजेंसी को बताया काला अध्याय

पीएम मोदी इस अवसर पर विपक्ष को आड़े हाथों लेना भी नहीं भूले। उन्होंने कड़वी यादों को याद करते हुए विपक्ष को इमरजेंसी की याद दिलाई। उन्होंने कहा, "कल 25 जून का दिन है जिस दिन देश में इमरजेंसी लागू की गई थी। इमरजेंसी में लोगों को अकारण जेल में भर दिया गया था। इमरजेंसी लोकतंत्र पर एक काला धब्बा था। आज से 50 साल पहले लोकतंत्र पर एक धब्बा लगाया गया था।"

विपक्ष ने पहले ही दिन किया प्रदर्शन

विपक्ष ने पहले ही दिन प्रदर्शन की शुरुआत कर सरकार को यह स्पष्ट संदेश दे दिया कि उनके लिए आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान सभी विपक्षी नेताओं ने संविधान की प्रति भी हाथ में ले रखी थी।

मोदी समेत सदस्यों ने ली शपथ, शिक्षा मंत्री के आते ही लगे नारे

देश में आजादी के बाद पहली बार संसद सदस्यों ने नए संसद में अपनी सदस्या की शपथ ली। सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ली। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य सदस्यों ने शपथ ली। इस बीच जब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जब शपथ लेने आए तो विपक्षी सांसदों ने जोर-जोर से NEET-NEET चिल्लाना शुरू कर दिया। इस बीच प्रधान कुछ असहज भी नजर आए।

खड़गे का पीएम पर कटाक्ष

एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को इमरजेंसी की याद दिलाई तो दूसरी ओर कांग्रेस भी अपनी भड़ास निकालने से नहीं चूका। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा, "प्रधानमंत्री आज कुछ आवश्यकता से अधिक बोल गए। इस कहते हैं रस्सी जल गई, बल नहीं गया।"

यह भी पढ़ें: 

Betul News: बैतूल में उगा 12 फीट का सोयाबीन का पौधा, वैज्ञानिक देख रह गए हैरान

Cow Slaughter Case : सिवनी गौकशी मामले में 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, फरार आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित

Cyber Fraud In Jabalpur : शेयर बाजार से मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 37 लाख रुपए की ठगी

Tags :
18th Lok Sabha18वीं लोकसभाMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsModi GovernmentMP Latest NewsMP newsNarendra ModiParliament Sessionsession LIVE UPDATESनरेंद्र मोदीमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमोदी सरकारसंसद सत्र

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article