मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rajkot Game Zone Fire: राजकोट में TRP मॉल के गेम जोन में हुआ भयानक अग्निकांड, 32 से अधिक लोगों की गई जान, बचावकार्य जारी..

Rajkot Game Zone Fire: राजकोट। गुजरात के राजकोट में  टीआरपी मॉल के गेमिंग जोन में शनिवार को भीषण आग लग गई। हादसा इतना भयानक था कि इस घटना में 24 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, अभी और भी डेड...
08:43 PM May 25, 2024 IST | Pushpendra

Rajkot Game Zone Fire: राजकोट। गुजरात के राजकोट में  टीआरपी मॉल के गेमिंग जोन में शनिवार को भीषण आग लग गई। हादसा इतना भयानक था कि इस घटना में 24 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, अभी और भी डेड बॉडी निकलने की आशंका है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने की कोशिश देर शाम तक जारी रही।

आग लगने से मची अफरा-तफरी

कई बच्चे अपने परिवार के साथ टीआरपी मॉल के गेम जोन में हमेशा की तरह खेलने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अचानक आग लग गई (Rajkot Game Zone Fire) और अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि 5 किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार देखने को मिला। गेम जोन में अभी तक लोगों के फंसे होने की आशंका है।

टीआरपी मॉल में आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ से ज्यादा गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं और आग बुझाना शुरू कर दिया। वहीं, ऐहतियात के तौर पर एंबुलेंस की 10 से अधिक गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और टीआरपी मॉल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकलवाने में जुट गई। (Rajkot Game Zone Fire)

सीएम ने घटना पर किया ट्वीट

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने 'X' पर ट्वीट कर कहा- राजकोट के गेम जोन में आग की घटना पर नगर निगम और प्रशासन को तुरंत बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए हैं। घायलों के इलाज का इंतजाम को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है। वहीं, जब इस आग कांड के बारे में स्थानीय विधायक रमेश टीलाणा से घटना के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने मामले को हल्के में लेकर हंस कर टाल दिया। अब विधायक के इस बयान के बाद सियासत गर्मा गई है। विधायक के इस बयान पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। (Rajkot Game Zone Fire)

Tags :
Breaking NewsCM Bhupendra PatelFire In TRP MallGaming Zone FireGujarat NewsLatest NewsRajkot Fire NewsRajkot Game Zone FireRajkot News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article