मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

GST Council Meeting: जैसलमेर में GST काउंसिल की बड़ी बैठक, हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स घटाने पर बैठक में लिया गया ये फैसला

GST Council Meeting: राजस्थान के जैसलमेर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज (शनिवार, 21 दिसंबर को) जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक (55th GST Council Meeting Big Decisions) का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश...
04:13 PM Dec 21, 2024 IST | Amit Jha
GST Council Meeting: राजस्थान के जैसलमेर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज (शनिवार, 21 दिसंबर को) जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक (55th GST Council Meeting Big Decisions) का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्री भी शामिल हुए। जीएसटी काउंसिल की बैठक में लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर टैक्स की दर घटाने का फैसला टाल दिया। इस बारे में विचार-विमर्श के लिए जीओएम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

तकनीकी पहलुओं को दूर करने की जरूरत

जैसलमेर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता एवं राज्यों के वित्त मंत्रियों की मौजूदगी में आयोजित जीएसटी काउंसिल की बैठक (Nirmala Sitharaman Visit Jaisalmer) में तय हुआ कि लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर टैक्स को लेकर कुछ और तकनीकी पहलुओं को दूर करने की जरूरत है। इस बारे में बारीकी से अध्ययन और आगामी विचार-विमर्श के लिए जीओएम को अहम जिम्मेदारी दी गई है। काउंसिल ने मंत्रियों के समूह यानी (GOM) को अपनी रिपोर्ट को और अधिक व्यापक एवं स्पष्ट बनाने के लिए और अधिक जानकारी पेश करने के लिए कहा गया है।

GOM की सिफारिश

बता दें कि, GOM ने परिवार के सदस्यों के लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के शुद्ध अवधि जीवन बीमा पॉलिसियों के लिए GST छूट का प्रस्ताव दिया था। प्रस्ताव के अनुसार, ये प्रीमियम GST के अधीन नहीं होंगी। पॉलिसी GST के अधीन नहीं होने से पॉलिसीधारकों पर वित्तीय बोझ कम होगा। प्रस्ताव के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों पर GST से छूट है। इससे बुजुर्गों के लिए हेल्थ सर्विस को अधिक किफायती बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा GOM ने सभी पर्सनल हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसियों पर जीएसटी दर को घटाकर 5 फीसदी (GST Council Meeting) करने का भी प्रस्ताव रखा है।

ये भी पढ़ें: Sagar Politician Controversy: सागर में बीजेपी के दो कद्दावर नेताओं के बीच चल रहे विवाद पर वीडी शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें: Job With Fake Certificate: महिला एवं बाल विकास विभाग में फर्जी प्रमाण-पत्र से नौकरी पाने का आरोप
Tags :
55th GST Council Meeting55th GST Council Meeting Big Decisions55th GST Council Meeting News55th GST Council Meeting UpdateFinance Minister Nirmala SitharamanGST Council meetingnirmala sitharaman newsNirmala Sitharaman Visit JaisalmerUnion Finance Minister Nirmala Sitharamanजीएसटी काउंसिल की बैठकजैसलमेर में जीएसटी की बैठकजैसलमेर में निर्मला सीतारमण

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article