मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Action Against Illegal Migrants: अमेरिका ने 104 भारतीयों को भेजा वापिस, अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक्शन शुरू

Action Against Illegal Migrants: अमेरिका में रह रहे अवैध भारतीय लोगों को आज वापिस भेजा गया। अवैध प्रवासियों पर अमेरिका का यह कड़ा एक्शन है।
08:09 PM Feb 05, 2025 IST | Pushpendra

Action Against Illegal Migrants: दिल्ली। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने और सत्ता संभालने के बाद से ही अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई। अमेरिका के C17 प्लेन से अवैध भारतीय प्रवासियों को भारत भेजा गया। पंजाब के अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिकी सैन्य विमान की करीब 1:55 बजे लेंडिंग हुई। अमेरिका सेना के C17 प्लेन से अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था भारत आया।

अवैध प्रवासियों पर एक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्लेन में कुल 104 भारतीय सवार थे, जिसमें 13 नाबालिग बच्चे और 79 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल हैं। आपको बता दें कि यह डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के दौरान भारतीयों का पहला बड़ा निर्वासन है। इस निर्वासन में गुजरात, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़, महाराष्ट्र के लोग शामिल हैं। आंकड़ों के मुताबिक गुजरात के 33, हरियाणा के 33, पंजाब के 30, उत्तर प्रदेश के 3, चंडीगढ़ के दो और महाराष्ट्र के तीन लोग शामिल हैं। इस विमान में 104 भारतीयों के होने की बात की जा रही है।

दस्तावेज नहीं होने से निष्कासित

वहीं, एयरपोर्ट के अंदर और बाहर पंजाब पुलिस व सीआईएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है। उचित दस्तावेज न होने के कारण इन्हें अमेरिका से निष्कासित किया गया। खबर यह भी है कि अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले 18,000 भारतीयों की पहचान की जा चुकी है। सभी को भारत भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका द्वारा वापस भेजे गए भारतीय नागरिकों को मेक्सिको-अमेरिकी सीमा से गिरफ्तार किया था। यह लोग भारत से अवैध तरीके से रवाना हुए थे। अमेरिकी विमान में आए सभी लोगों के अमृतसर एयरपोर्ट पर डॉक्यूमेंट्स चेक किए गए। इन लोगों का पूरा बैकग्राउंड, खासकर क्रिमिनल रिकॉर्ड भी चेक किया गया। अगर किसी का क्रिमिनल रिकॉर्ड निकला तो उसे एयरपोर्ट पर ही अरेस्ट कर लिया जाना था हालांकि, इन लोगों में से ऐसा कोई नहीं निकला।

इस पर अब राजनीति शुरू हो गई 

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने X पर लिखा कि अमेरिका से भारतीयों को हथकड़ी लगाकर और अपमानित करके निर्वासित किए जाने की तस्वीरें देखकर एक भारतीय होने के नाते मुझे दुख होता है। मुझे दिसंबर 2013 की वह घटना याद है जब भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को अमेरिका में हथकड़ी लगाई गई। और स्ट्रिप सर्च किया गया था। विदेश सचिव सुजाता सिंह ने अमेरिका की राजदूत नैन्सी पॉवेल के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया था। आगे उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। मीरा कुमार, सुशील कुमार शिंदे और राहुल गांधी जैसे नेताओं ने भारत दौरे पर आए अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल (जॉर्ज होल्डिंग, पीट ओल्सन, डेविड श्वाइकर्ट, रॉब वुडऑल और मैडेलिन बोर्डालो) से मिलने से इनकार कर दिया था।

(आगर से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Delhi Chunav 2025: दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मांगी माफी

ये भी पढ़ें: Mohan Yadav Cabinet: जापान के साथ कई करार, राज्य में मेट्रो, हाईस्पीड ट्रेन और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट होंगे शुरू

Tags :
Action Against Illegal MigrantsamericaAmerica sent back 104 IndiansArmy's C17 planeCongress spokesperson Pawan KheraDonald TrumpForeign Newsillegal immigrantsIndian newsInternational Newslatest national newsLatest Newsmp firstMP First NewsNational NewsNews UpdateSri Guru Ramdas Ji International Airporttoday's latest newsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article