'घर मुसलमानों के ही तोड़े जाते हैं', 'मंडला में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर भड़के AIMIM चीफ ओवैसी

Asaduddin Owaisi On bulldozer action in MP मंडला : मध्य प्रदेश के मंडला जिले में गो तस्करी और गोकशी के मामले में 11 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने सरकारी...
 घर मुसलमानों के ही तोड़े जाते हैं    मंडला में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर भड़के aimim चीफ ओवैसी

Asaduddin Owaisi On bulldozer action in MP मंडला : मध्य प्रदेश के मंडला जिले में गो तस्करी और गोकशी के मामले में 11 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने सरकारी जमीन पर घर बने होने का दावा करते हुए आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला दिया। मंडला में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर हुई इस कार्रवाई पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi On bulldozer action in MP) ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जो काम पहले भीड़ करती थी वो काम अब सरकार कर रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ मुसलमानों पर इल्ज़ाम लगाया कि उनके फ्रिज में बीफ था और 11 घरों पर बुलडोज़र चला दिया।"

बुलडोजर कार्रवाई पर भड़के AIMIM चीफ
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi On bulldozer action in MP) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, "2015 में अख़लाक़ के फ्रिज में रखे गोश्त को बीफ बता कर एक हुजूम ने उनके घर में घुस कर उन्हें मार दिया था। ना जाने कितने मुसलमानों पर “तस्करी” और “चोरी” का झूठा इल्ज़ाम लगा कर उनका क़त्ल कर दिया गया। ना-इंसाफी का सिलसिला थमता नहीं। चुनाव के नतीजों से पहले और बाद भी, घर मुसलमानों के ही तोड़े जाते हैं, कत्ल मुसलमानों के ही होते हैं। जिन्हें झोली भर-भर के मुसलमानों का वोट मिलता है, वो क्यों चुप हैं?"

क्या है मामला
दरअसल, मंडला के नैनपुर थाना क्षेत्र के भैंसवाही गांव में पुलिस ने शुक्रवार रात दबिश दी थी। इस कार्रवाई के बारे में पुलिस ने बताया कि 11 घरों से 150 से ज्यादा गोवंश और भारी मात्रा में गोमांस, हड्डी, चर्बी सहित अन्य अवशेष मिले। इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। जिसके बाद शनिवार को प्रशासन ने 11 आरोपियों के घरों को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया।

पुलिस ने घोषित किया 50 हजार का इनाम
पुलिस की कार्रवाई के दौरान मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी के 10 आरोपी रात में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। जिन पर पुलिस ने अब पांच-पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। मंडला एसपी रजत सकलेचा ने बताया है कि इस मामले में फरार चल रहे प्रत्येक आरोपी पर पांच-पांच हजार रूपये इस तरह से कुल पचास हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। साथ ही ऐसे पांच आरोपी जिन पर पूर्व से ही गोवंश से सम्बंधित अपराध दर्ज है, उन पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें :Raisen Liquor Factory Case : सोम डिस्टलरीज मामले में बड़ी कार्रवाई, बाल आयोग जाएगा सुप्रीम कोर्ट की शरण में

यह भी पढ़ें :Raisen Liquor Factory : शराब फैक्ट्री बालश्रम मामले में सीएम का बड़ा एक्शन, 4 अधिकारी निलंबित

Tags :

.