Airport Bomb Threat: देशभर के 50 एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Airport Bomb Threat, इंदौर: बुधवार की सुबह देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए नींद उड़ाने वाली रही। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट (Devi AhilyaBai Holkar Airport) सहित देशभर के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।...
airport bomb threat  देशभर के 50 एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की मिली धमकी  सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Airport Bomb Threat, इंदौर: बुधवार की सुबह देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए नींद उड़ाने वाली रही। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट (Devi AhilyaBai Holkar Airport) सहित देशभर के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना बाहर आते ही पूरे देश के एयरपोर्ट्स पर हड़कंप का माहौल पैदा हो गया। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

ई-मेल के जरिए मिली धमकी

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट अथॉरिटी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल किया। ई-मेल में भोपाल के अलावा इंदौर, ग्वालियर और ऐसे ही देश के 50 एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। ई-मेल मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी बगैर वक्त गंवाए मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में एयरक्राफ्ट एक्ट और धारा 507 के तहत मामला दर्ज किया है।

एयरपोर्ट्स पर बढ़ाई गई सुरक्षा

धमकी मिलने के साथ ही सभी एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी एयरपोर्ट्स पर अतिरिक्त सुरक्षा बरतते हुए यात्रियों की गहन जांच की जा रही है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। एयरपोर्ट में दाखिल होने वाले वाहनों की भी अतिरिक्त जांच की जा रही है। आपको बता दें कि इससे पूर्व गत 29 अप्रैल, 12 मई और 8 सितंबर को भी एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से इस प्रकार की शिकायत मिली है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और आरोपी को जल्द ही पकड़ा जाएगा।

मेंटल हॉस्पिटल में भी बम ब्लास्ट की मिली थी धमकी

पिछले सप्ताह ही इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के एक मेंटल हॉस्पिटल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे। आनन-फानन में पुलिस और डॉग स्कवॉड की टीम मौके पर पहुंची थी। इसके बाद पूरे हॉस्पिटल की गहनता से जांच की गई थी। हालांकि, जांच में कुछ भी नहीं मिला था जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली थी।

यह भी पढ़ें: 

MP Pre-Monsoon Activity: प्रदेश के 22 जिलों में आज आंधी-बारिश तो कई जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट

NEET Exam Dispute: सुप्रीम कोर्ट का एनटीए को नोटिस, कहा- 0.001% भी हुई गड़बड़ी तो लें एक्शन

Tags :

.