मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Andhra Girls Hostel: इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में मिला हिडन कैमरा, 300 वीडियो भी बरामद!

Andhra Girls Hostel: आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में हिडन कैमरा मिलने की खबरों के बाद राज्य के स्टूडेंट्स में जबरदस्त विरोध है। कॉलेज की छात्राओं ने इस संबंध में खान मंत्री...
10:54 AM Aug 31, 2024 IST | MP First

Andhra Girls Hostel: आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में हिडन कैमरा मिलने की खबरों के बाद राज्य के स्टूडेंट्स में जबरदस्त विरोध है। कॉलेज की छात्राओं ने इस संबंध में खान मंत्री के रविंद्र से मिलकर उन्हें कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ शिकायत दी। छात्राओं ने कहा कि मैनेजमेंट इस मामले (Andhra Girls Hostel) को छिपाने का प्रयास किया और पुलिस में कंप्लेंट लिखवाने वाली छात्राओं को शिकायत वापिस लेने के लिए धमकी भी दी।

छात्राओं से मिलने पहुंचे खान मंत्री, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक

गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में हिडन कैमरा पाए जाने के विवाद को लेकर सीएम चंद्रबाबू नायडू ने त्वरित एक्शन लेते हुए खान मंत्री के. रविंद्र, जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को कॉलेज जाकर छात्रों से मिलने के निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने पूरे मामले के मुख्य आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लड़कियों के हॉस्टल में किसी तरह का कोई हिडन कैमरा नहीं मिला है। लड़कियों को इस संबंध में किसी तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

कॉलेज का ही स्टूडेंट है आरोपी

आंध्र प्रदेश पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी एसआर गुडलावलेरु इंजीनियरिंग कॉलेज का ही छात्र है। उसका लैपटॉप भी पुलिस ने जब्त कर लिया है जिसमें से करीब 300 अश्लील वीडियो भी बरामद कर लिए गए हैं। उसे गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों ने संदेह जताया है कि संभवतया वीडियो दूसरे छात्रों को भी बेचे गए हैं। पुलिस ने कॉलेज प्रशासन तथा स्टूडेंट्स की मौजूदगी में ही आरोपियों के लैपटॉप, स्मार्टफोन तथा दूसरे गैजेट्स की जांच की। जिला पुलिस प्रमुख के अनुसार जांच के लिए दो स्टूडेंट्स के गैजेट्स जब्त किए गए हैं।

आरोपों की जांच के लिए पुलिस ने बनाई टीम

कृष्णा जिले के पुलिस अधीक्षक गंगाधर राव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि छात्रों की विश्वास बहाली के सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को भी विशेष जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है जो आरोपों की जांच करेगा। पुलिस अभी इस तथ्य पर भी काम कर रही है कि क्या इनमें से कोई वीडियो किसी ऑनलाइन साइट पर भी अपलोड किया गया है या किसी अन्य तरह से शेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें:

Rape Laws in India: पोर्न कंटेंट के चलते बढ़ रहे हैं रेप, जानिए देश में क्या हैं सजा के प्रावधान?

Lung Cancer in Indians: पश्चिमी देशों की तुलना में नॉन-स्मोकर भारतीयों को पहले होता है लंग कैंसर, लांसेट में हुआ खुलासा

Shivpuri Crime News: छात्रा ने रची खुद के अपहरण की साजिश, बैग में धमकी भरी चिट्ठी छोड़कर हुई थी लापता, ऐसे हुआ खुलासा

Tags :
Andhra Girls hostelAndhra NewsAndhra PradeshAndhra pradesh newscctvGirls Hostel Videomp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsआंध्र प्रदेश कॉलेज वीडियोएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़गर्ल्स हॉस्टलगर्ल्स हॉस्टल वीडियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article